न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। केन विलियमसन इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और मिचेल सैंटनर टीम की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे। अपनी घरेलू परिस्थितियों के बावजूद न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कीवी टीम को 6 मुकाबलों में जीत मिली है और 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इन 16 मैचों में से 1 मुकाबला टाई रहा था, जो सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने जीता था। न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 10 टी-20 मैच खेले हैं। 6 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 4 मैच मेजबान टीम ने जीते हैं।
ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में टिम डेविड ने जोरदार प्रदर्शन किया था। वह अपने फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। गेंदबाजी में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तिकड़ी एक साथ नजर आ सकती है। एडम जैम्पा टीम के इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर हो सकते हैं। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और एडम मिल्ने के रूप में अपने तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। बता दें कि पहले टी-20 के लिए ट्रेंट बोल्ट उपलब्ध नहीं है। फिन एलन और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, विल यंग, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और एडम मिल्ने।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
फिलिप्स 2021 के बाद से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड के सबसे अधिक रन (1,392 रन) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जनवरी 2021 के बाद से 50 या अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों में (पूर्ण सदस्य देशों में) सैंटनर की इकॉनमी रेट दूसरी सर्वश्रेष्ठ (6.65) है। मैक्सवेल के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 155.02 की औसत से 262 रन हैं। सोढ़ी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 11 मैचों में 18.82 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोश इंग्लिश और डेवोन कॉनवे (उपकप्तान)। बल्लेबाज: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर (कप्तान) और फिन एलन। ऑलराउंडर: रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा और ईश सोढ़ी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टी-20 मैच 21 फरवरी (बुधवार) को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 11:40 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।