न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टी-20 मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। पहले दोनों मैचों में कंगारू टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में वह इस मैच को जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगी, जबकि मेजबान न्यजीलैंड की नजर सीरीज में पहली जीत दर्ज करने पर होगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
डेविड वार्नर के बिना उतरेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम
कंगारू टीम ने पिछले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस मुकाबले में भी उन्हें चोटिल डेविड वार्नर की सेवा नहीं मिलेगी। ऐसे में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसी तरह जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को भी आराम दिया जा सकता है। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन/पैट कमिंस।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड की टीम
दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी। ग्लेन फिलिप्स के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। अब डेवोन कॉनवे भी चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह टिम सीफर्ट को जगह दी जा सकती है। संभावित एकादश: फिन एलन (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट, रचिन रविंद्र, जोश क्लार्कसन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी और एडम मिल्ने।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कीवी टीम को 6 मुकाबलों में जीत मिली है और 12 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इन 18 मैचों में से 1 मुकाबला टाई रहा था, जो सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने जीता था। न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 12 टी-20 मैच खेले हैं। 8 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 4 मैच मेजबान टीम ने जीते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
एलन ने पिछले 10 मैचों में 354 रन बनाए हैं। फिलिप्स 2021 के बाद से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन (1,453 रन) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल ने 7 मैचों में 57.08 की औसत से 289 और टिम डेविड ने 10 मैचों में 249 रन बनाए हैं। फर्ग्यूसन ने 5 मैचों में 10 और मिल्ने ने 7 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। इसी तरह जैम्पा ने 6 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोश इंग्लिश और फिल एलन (उपकप्तान)। बल्लेबाज: मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड (कप्तान) और ग्लेन फिलिप्स। ऑलराउंडर: रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और ट्रेंट बोल्ट। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच 25 फरवरी (रविवार) को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।