न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टी-20 मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
पहले मैच में कंगारू टीम ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की थी। ऐसे में वह इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी और मेजबान न्यजीलैंड की नजर सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
संयोजन
बिना बदलाव के उतर सकती ऑस्ट्रेलिया की टीम
कंगारू टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में वह इस मुकाबले में बिना बदलाव के उतर सकती है।
इस बार भी ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर के कंधों पर टीम को मजबूत शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। टिम डेविड भी अपनी फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड की टीम
पहले मैच में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी। ऐसे में लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और एडम मिल्ने को इस मैच में पिछली गलतियों में सुधार करना होगा।
इसी तरह डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के साथ फिल एलन से भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, जोश क्लार्कसन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और एडम मिल्ने।
हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कीवी टीम को 6 मुकाबलों में जीत मिली है और 11 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इन 17 मैचों में से 1 मुकाबला टाई रहा था, जो सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने जीता था।
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 11 टी-20 मैच खेले हैं। 7 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 4 मैच मेजबान टीम ने जीते हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
फिल एलन ने पिछले 10 मैचों में 364 रन बनाए हैं। फिलिप्स 2021 के बाद से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन (1,411 रन) बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल ने 6 मैचों में 70.75 की औसत से 283 और टिम डेविड ने 10 मैचों में 233 रन बनाए हैं।
सैंटनर ने 8 मैचों में 11 और मिल्ने ने 6 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। इसी तरह जैम्पा ने 5 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोश इंग्लिश और डेवोन कॉनवे (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर (कप्तान) और फिन एलन।
ऑलराउंडर: रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर और ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा और टिम साउथी।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच 23 फरवरी (शुक्रवार) को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 11:40 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।