न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 29 फरवरी से हो जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इसके बाद 8 मार्च से दूसरा और आखिरी टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है, जिसमें वह सुधार करने का प्रयास करेंगे। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में जोरदार रिकॉर्ड रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 60 टेस्ट में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 34 टेस्ट कंगारू टीम ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 8 टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। इनके अलावा 18 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर 5 टेस्ट जीते हैं और 14 में हार झेली है। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
न्यूजीलैंड ने 2011 में जीता था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट
न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट बेलेरिव ओवल में 2011 में जीता था। इसके अलावा मेजबान न्यूजीलैंड ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली जीत 1993 में ईडन पार्क में दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 3 टेस्ट सीरीज ही जीत सका है न्यूजीलैंड
अब तक दोनों टीमें कुल 24 टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 15 सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमाया है और सिर्फ 3 सीरीज न्यूजीलैंड ने जीती हैं। इनके अलावा 6 सीरीज ड्रॉ रही हैं। कीवी टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ पिछली कोई टेस्ट सीरीज 1990 में 1-0 से जीती थी। न्यूजीलैंड ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज जीती है और 6 में शिकस्त झेली है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन एलन बॉर्डर ने बनाए हैं। इस पूर्व बल्लेबाज ने 23 मैचों में 51.72 की औसत के साथ 1,500 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस सूची में जॉन राइट (1,277), मार्टिन क्रो (1,255) और जस्टिन लैंगर (1,196) हैं। स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 58.23 की औसत से 757 रन बनाए हैं। केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41.11 की औसत से 699 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट रिचर्ड हेडली ने चटकाए हैं। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टेस्ट में 20.56 की औसत से 130 विकेट लिए हैं। शेन वॉर्न ने कीवी टीम के विरुद्ध 24.37 की औसत से 103 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम से नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमशः 50 और 32 विकेट चटकाए हैं। टिम साउथी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 37 विकेट चटकाए हैं।