न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 29 फरवरी से होने वाली है। सीरीज का पहला टेस्ट वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस और कीवी टीम के कप्तान टिम साउथी होंगे।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीम के लिए काफी अहम है। ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
ऐलान
इस टीम के साथ नजर आएगी ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। डेविड वार्नर के संन्यास लेने के बाद स्टीव स्मिथ सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वह एक बार फिर सलामी बल्लेबाज होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टॉम लैथम और विल यंग पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
मध्यक्रम में केन विलियमसन और रचिन रविंद्र से टीम को काफी उम्मीद होगी।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी (कप्तान), विल ओ'रूर्के।
हेड टू हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 34 टेस्ट कंगारू टीम ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 8 टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत मिली है।
इनके अलावा 18 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर 5 टेस्ट जीते हैं और 14 में हार झेली है। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए काफी मशक्त करनी होगी।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
विलियमसन ने पिछले 10 मुकाबलों में 86.53 की औसत से 1,298 रन बनाए हैं। लैथम के बल्ले से पिछले 10 टेस्ट मैच में 37.28 की औसत से 671 रन निकले हैं।
ख्वाजा ने पिछले 10 मैच में 45 की औसत से 855 रन बनाए हैं। साउथी ने पिछले 10 मैच में 29 विकेट झटके हैं।
स्टार्क की गेंदबाजी भी कमाल की रही है और उन्होंने पिछले 9 मैच में 43 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टॉम ब्लंडेल
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ (कप्तान), केन विलियमसन (उपकप्तान) और डेरिल मिचेल।
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र।
गेंदबाज: जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और पैट कमिंस।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 29 फरवरी से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से अमेजन प्राइम एप पर लाइव देखा जा सकता है। भारत में टीवी चैनल पर ये मैच नहीं देखा जा सकता।