न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 8 मार्च से क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेला जाएगा।
पहले टेस्ट में शिकस्त झेल चुकी कीवी टीम हर हाल में दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनकी राह आसान नहीं रहने वाली है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 61 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 35 टेस्ट कंगारू टीम ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 8 टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत मिली है।
इनके अलावा 18 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर 5 टेस्ट जीते हैं और 15 में हार झेली है। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
दिलचस्प रूप से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट 2011 में जीता था।
ऑस्ट्रेलिया
इस संयोजन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
पहले टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने बड़ा शतक लगाया था। गेंदबाजी में नाथन लियोन ने कुल 10 विकेट लिए थे।
मार्नस लाबुशेन दोनों पारियों में भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे। उनसे टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
जीतकर आई हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड
ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्के हैमस्ट्रिंग के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर बेन सियर्स को टीम में जोड़ा गया है।
26 वर्षीय तेज गेंदबाज सियर्स अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 19 प्रथम श्रेणी मैचों में 58 विकेट लिए हैं।
संभावित एकादश: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुगलेइजन, मैट हेनरी, टिम साउथी (कप्तान) और बेन सियर्स।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
ग्रीन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 174 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरी पारी में 34 रन का योगदान दिया था।
विलियमसन अपने पिछले 3 टेस्ट में 82.4 की औसत के साथ 412 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं।
अच्छी लय में नजर आ रहे लियोन का न्यूजीलैंड के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 11 टेस्ट में 18.90 की औसत से 60 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टॉम ब्लंडेल और एलेक्स कैरी।
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, केन विलियमसन (उपकप्तान) और डेरिल मिचेल।
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन (कप्तान)।
गेंदबाज: टिम साउथी, नाथन लियोन और पैट कमिंस।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से अमेजन प्राइम एप पर लाइव देखा जा सकता है।