Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: बेन सियर्स ने डेब्यू टेस्ट में चटकाए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
बेन सियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में झटके 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: बेन सियर्स ने डेब्यू टेस्ट में चटकाए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Mar 11, 2024
11:00 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बेन सियर्स ने क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में भी 1 विकेट झटका था। इस तरह उन्होंने डेब्यू टेस्ट में कुल 5 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी के कारण एक समय कंगारू टीम संकट में फंस गई थी, लेकिन अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिलने से वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

गेंदबाजी

ऐसी रही सियर्स की गेंदबाजी?

279 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कंगारू टीम को 22 रन के कुल स्कोर पर सियर्स ने मार्नस लाबुशेन (6) के रूप में दूसरा झटका देते हुए पारी में अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने दमदार गेंदबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन (5), मिचेल मार्श (80) और मिचेल स्टार्क (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पारी में 17 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 90 रन खर्च किए और 4 अहम सफलाताएं अपने नाम की।

करियर

कैसा रहा है सियर्स का प्रथम श्रेणी करियर?

सियर्स ने अब तक खेले 20 प्रथम श्रेणी मैचों की 36 पारियों में 27.44 की औसत और 3.71 की इकॉनमी से 63 विकेट चटकाए हैं। इसमें 2 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार 4 विकेट हॉल शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/43 विकेट का रहा है। वह न्यूजीलैंड के लिए 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 12 पारियों में 20.06 की औसत और 7.82 की इकॉनमी से 16 विकेट झटके चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 का रहा है।