पहला टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले को कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ 3 मैच की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त ले ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मुकाबले पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
न्यूजीलैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और सलामी बल्लेबाजों ने 61 रन सिर्फ 5.2 ओवर में जोड़ दिए। डेवोन कॉनवे (63) और रचिन रविंद्र (68) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने (215) पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में कंगारू टीम को मिचेल मार्श (75) और टिम डेविड (31) की शानदार पारियों के दम पर जीत मिल गई।
आखिरी ओवर में पलट गया मैच
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। टिम साउथी न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहले 3 गेंद में सिर्फ 4 रन खर्च किए। इसके बाद डेविड का तूफान आया। पहले उन्होंने यॉर्कर लेंथ की गेंद को फुल-टॉस में बदलकर छक्का जड़ दिया। इसके बाद अगली गेंद पर तेजी से 2 रन लिए। आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे और उन्होंने चौका लगाकर कंगारू टीम को शानदार जीत दिला दी।
मार्श ने खेली कप्तानी पारी
मार्श ने मैच में 44 गेंद का सामना किया और 72 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 163.64 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 8वां अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक 52 मुकाबले खेले हैं और इसकी 50 पारियों में 32.54 की औसत और 134.34 की स्ट्राइक रेट से 1,334 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 92 रन का रहा है।
रचिन ने लगाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक
रचिन ने मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में 2 चौके और 6 शानदार छक्कों की मदद से 68 रन बना दिए। उनकी स्ट्राइक रेट 194.29 की रही। उन्होंने कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी निभाई। यह उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक था। यह युवा खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। टी-20 में न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 20 मैच में 214 रन बनाए हैं।
कंगारू टीम के खिलाफ फिर चमका कॉनवे का बल्ला
कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा अर्धशतक लगाया। यह उनके टी-20 करियर का 10वां अर्धशतक भी था। वह 46 गेंदों में 5 चौके और 2 शानदार छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए। कंगारू टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 69.40 की शानदार औसत के साथ 347 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन है।
मार्क चैपमैन ने पूरे किए 1,000 रन
न्यूजीलैंड के लिए 13 गेंद में 18 रन बनाने वाले मार्क चैपमैन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले 11वें कीवी बल्लेबाज हैं। 29 वर्षीय चैपमैन न्यूजीलैंड के लिए 49 मैचों में 31.46 की औसत से 1,007 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 140.64 की रही है। चैपमैन ने हांगकांग क्रिकेट टीम के लिए भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।