
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने काफी किफायती गेंदबाजी की।
उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की और 2.70 की शानदार इकॉनमी से 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
यह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 4 विकेट लिए थे।
उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (8), ऑलराउंडर राशिद खान (8) और मुजीब उर रहमान (4) को अपना शिकार बनाया।
प्रदर्शन
वनडे में फर्ग्यूसन का प्रदर्शन
फर्ग्यूसन ने 4 दिसंबर, 2016 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अपने करियर में अब तक 61 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 60 पारियों में उन्होंने 30.77 की औसत और 5.61 की इकॉनमी से 95 विकेट चटकाए हैं।
5/45 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने वनडे में 1 बार ही 5 विकेट हॉल लिया है। इसके अलावा उन्होंने 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 44 विकेट झटके हैं।
प्रदर्शन
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए।
विल यंग (54), कप्तान टॉम लैथम (68) और ग्लेन फिलिप्स (71) ने अर्धशतक लगाया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर सिमट गई।
अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 27 और इकराम अलीखिल ने 19 रन बनाए।