पहला टी-20: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। आसान जीत के साथ ही मेजबान टीम इंग्लैंड ने 4 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लिश टीम की ओर से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान (54) ने जुझारू पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 143 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से मलान ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी, लोकी फर्ग्युसन और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने ऐसे मारी बाजी
इंग्लैंड की शुरुआत उम्मीद के मुकाबिक नहीं रही और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (4) आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डेविड मलान और विल जैक्स (22) ने 38 गेंदों में 57 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला। तीसरे विकेट के लिए मलान और युवा हैरी ब्रुक (43*) ने 34 गेंदों में 54 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मलान ने जमाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक
बेयरस्टो के आउट होने के बाद मलान को पहले ही ओवर में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। उन्होंने जिम्मेदारीपूर्वक अपनी बल्लेबाजी को आगे बढ़ाते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 128.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 54 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी जमाए। मलान के टी-20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 16वां अर्धशतक रहा। इस प्रारूप में वह 1 शतक (103) भी जमा चुके हैं।
साउथी बने सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज
कीवी कप्तानी साउथी इस मुकाबले में केवल 1 ही विकेट लेने में कामयाब रहे। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। साउथी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अपने विकेट की संख्या 141 तक पहुंचा दी है। इस सूची में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन हैं जिन्होंने 117 मैचों में 140 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस प्रारूप में अब तक कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं। इंग्लैंड ने बाजी मारते हुए 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम केवल 8 मैच ही जीत पाई है।