न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला, महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को दी जाएगी बराबर मैचफीस
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब न्यूजीलैंड के महिला तथा पुरुष खिलाड़ियों को बराबर सैलरी दी जाएगी। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यह उठाया गया काफी बड़ा कदम है। NZC ने छह मेजर एसोसिएशन और न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के साथ एक पांच साल की डील साइन की है जिसके बाद ही सैलरी में यह बढ़ोत्तरी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय मैचों में इतनी होती है कीवी क्रिकेटर्स की कमाई
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे के लिए पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को 4,000 न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग दो लाख रूपये) तो वहीं टी-20 के लिए 2,500 न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग 1.22 लाख रुपये) मिलते हैं। पुरुषों को टेस्ट मैच के लिए 10,250 न्यूजीलैंड डॉलर (पांच लाख रुपये) दिए जाते हैं। घरेलू फर्स्ट-क्लास प्रतियोगिता प्लंकेट शील्ड में 1,750 न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग 86,000 रुपये) मिलते हैं। घरेलू लिमिटेड ओवर्स मैचों में 40,000 हजार रूपये से कम मिलते हैं।
सोफी डिवाइन ने की एग्रीमेंट की तारीफ
न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने इस नए कदम की सराहना की है। उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय और घरेलू महिला क्रिकेटर्स के लिए यह शानदार चीज है कि उन्हें पुरुषों के साथ उसी एग्रीमेंट का हिस्सा बनाया गया है। यह आगे बढ़ने के लिए काफी बड़ा कदम है और देश की युवा महिलाओं तथा बच्चियों के लिए यह भविष्य में काफी ज्यादा काम आने वाला है।"
महिला क्रिकेटर्स की कमाई हुई दोगुने से अधिक की वृद्धि
महिला क्रिकेटर्स को जो कॉन्ट्रैक्ट दिए गए हैं उसके हिसाब से सबसे ऊंची रैंकिंग में रहने वाली खिलाड़ी साल में 163,246 न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग 81 लाख रुपये) की कमाई करेगी जो कि उनकी सालाना कमाई का दोगुना होगा। नौवीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी लगभग ढाई गुना की कमाई के साथ साल में लगभग 74 लाख रुपये कमाएगी। पुरुषों में टॉप रैंक वाले खिलाड़ी की सालाना कमाई लगभग 2.57 करोड़ रुपये होगी।
मैचों की संख्या में अंतर के कारण सालाना कमाई में भी है अंतर
बराबर मैचफीस के बावजूद महिला और पुरुष क्रिकेटर्स की सालाना कमाई को देखें तो लगभग तीन गुने का अंतर दिखता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि महिला टीम बेहद कम टेस्ट मैच खेलती है तो वहीं पुरुष टीम बराबर टेस्ट खेलती रहती है। इसके अलावा लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों की संख्या में भी काफी अंतर रहता है। उदाहरण के तौर पर पुरुष कीवी टीम ने पिछले साल 32 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे जिसमें से छह टेस्ट थे।