ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 7 साल बाद न्यूजीलैंड में खेलेगी टेस्ट सीरीज, NZC का ग्रीष्मकालीन कैलेंडर जारी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पूरे 7 साल बाद न्यूजीलैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने का रास्ता साफ हो गया है। यह दौरा अलगे साल फरवरी-मार्च माह में आयोजित होगा। पहला टेस्ट मैच 29 फरवरी से वेलिंग्टन में और दूसरा 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का पिछला दौरा 2016 में किया था। तब कंगारूओं ने 2 टेस्ट की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था। आइए आगामी दौरे के बारे में और अधिक जानते हैं।
33 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आगामी दौरे पर लंबे समय से चला आ रहा हार का क्रम तोड़ना चाहेगी। कीवी टीम 33 साल से ऑस्ट्रेलिया को घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाई है। इस दौरान दोनों के बीच 7 टेस्ट सीरीज का आयोजन हो चुका है। न्यूजीलैंड ने पिछली बार कंगारूओं को 1990 में टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। बेसिन रिजर्व में खेले गए उस मुकाबले को मेजबानों ने 9 विकेट से जीता था।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड (टेस्ट)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 60 बार आमना-सामना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से 34 मैचों में जीत दर्ज करते हुए अपना पलड़ा काफी भारी कर रखा है। इस दौरान न्यूजीलैंड केवल 8 मैच ही जीता पाया है और 18 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए। न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दोनों के बीच 26 मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 14 और न्यूजीलैंड ने 5 जीते, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैलेंडर
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने मंगलवार को अपना ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैलेंडर जारी किया। इसके तहत ऑस्ट्रेलिया टीम कीवी दौरे पर 2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा। साल 2024 की यह न्यूजीलैंड की तीसरी घरेलू सीरीज होगी। इससे पूर्व बांग्लादेश टीम दिसंबर, 2023 में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। वहां टीम 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद (जनवरी, 2024) पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए आएगी।
न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया से पहले दक्षिण अफ्रीका से मिलेगी कड़ी चुनौती
ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से दो-दो हाथ करेगी। प्रोटियाज टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। पहला मैच 4 फरवरी से बे ओवल और दूसरा 13 फरवरी से हैमिल्टन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से उसने केवल 2 जीते हैं और 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे।