भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के हर मैच में अलग कप्तान के साथ उतरेगी न्यूजीलैंड- रिपोर्ट
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से जयपुर में होनी है, जिसमें कीवी टीम की कप्तानी टिम साउथी करेंगे। दरअसल, केन विलियमसन टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए टी-20 सीरीज से पहले ही हट चुके हैं।
इस बीच रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूजीलैंड की टीम तीनों टी-20 मैचों में अलग-अलग कप्तान के साथ मैदान पर उतर सकती है।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
दूसरे टी-20 में कप्तानी कर सकते हैं सैंटनर या बोल्ट
इंसाइडस्पोर्ट के मुताबिक टिम साउथी को भी पहले टी-20 के बाद आराम दिया जा सकता है और बचे हुए दो टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम अलग-अलग कप्तान नियुक्त कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) इस बारे में मंगलवार को घोषणा कर सकता है।
वहीं ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे टी-20 में मिचेल सैंटनर या ट्रेंट बोल्ट को कप्तानी मिल सकती है और तीसरे मुकाबले में भी कप्तान बदला जा सकता है।
व्यस्त कार्यक्रम
व्यस्त रहा है न्यूजीलैंड का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन को लगता है कि हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप खेलने के बाद कीवी खिलाड़ी बेहद थके हुए हैं और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के लिए यह जरूरी है कि सभी को आराम मिल सके।
यही कारण है कि पहले टी-20 मैच के बाद टिम साउथी को आराम दिया जा सकता है।
बता दें इससे पहले विलियमसन और काइल जैमीसन टी-20 सीरीज से हट चुके हैं।
बयान
हम खिलाड़ियों को आराम देने की योजना बना रहे हैं- स्टीड
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हमें अगले 24 घंटों में कुछ ऐसे निर्णय लेने होंगे कि क्या हम टेस्ट मैचों के लिए किसी को आराम दे सकते हैं। यह पहली बार है कि जब हम विश्व कप के तुरंत बाद इतनी जल्दी कोई सीरीज खेल रहे हैं।"
बता दें न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके तुरंत बाद 15 नवंबर को न्यूजीलैंड टीम जयपुर आ गई थी।
कार्यक्रम और टीम
ऐसा है टी-20 सीरीज का कार्यक्रम और न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड अपने भारत दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को जयपुर में होने वाले टी-20 मुकाबले के साथ करेगा। उसके बाद 19 नवंबर को रांची में और 21 नवंबर कोलकाता में सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।