न्यूजीलैंड को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर कब-कब मिली है जीत?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया पहला टेस्ट कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। साल 1988 के बाद पहला मौका है जब न्यूजीलैंड को भारतीय सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच में जीत मिली है। अब तक कीवी टीम ने सिर्फ 3 टेस्ट भारत में जीते हैं। टीम कोई भी टेस्ट सीरीज भारतीय सरजमीं पर अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में आइए जानते हैं कब-कब न्यूजीलैंड को भारत में जीत मिली है।
साल 1969 में मिली थी पहली जीत
न्यूजीलैंड ने भारतीय जमीं पर पहली टेस्ट जीत साल 1969 में दर्ज की थी। नागपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 319 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 257 रन ही बना पाई थी। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 214 पर खत्म हुई और उसने 277 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम दूसरी पारी में 109 रन पर ढेर हुई और न्यूजीलैंड को 167 रन से जीत मिल गई।
1988 में मिली न्यूजीलैंड को दूसरी जीत
न्यूजीलैंड को दूसरी जीत साल 1988 में मिली। दूसरा टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 236 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर ऑलआउट हो गई। रिचर्ड हेडली ने 6 विकेट लिए थे। कीवी टीम ने दूसरी पारी में 279 रन बनाए और भारतीय टीम को 282 रन का लक्ष्य दिया। भारत की दूसरी पारी सिर्फ 145 रन पर खत्म हुई और उसे 136 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
अब 36 साल बाद जीता टेस्ट मैच
न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 46 रन पर समाप्त हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र के शानदार शतक (134) की मदद से 402 रन बना दिए। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और 462 रन बनाए। हालांकि, जीत के लिए ये रन काफी नहीं थे। न्यूजीलैंड ने 107 रन के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजीलैंड ने भारत में कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। इस बार दोनों टीमों के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस मुकाबले के तीसरे दिन बड़ा रिकॉर्ड बना। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका था, जब भारतीय सरजमीं पर 1 दिन में 450 से ज्यादा रन बने। दोनों टीमों ने मिलकर 453 रन बनाए। पहली बार भारतीय टीम 450 से ज्यादा रन बनाने के बाद अपने घर में टेस्ट मैच हारी है।