दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, चोटिल विलियमसन की वापसी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 4 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। हालांकि, उनकी इस टीम में वापसी हो गई है। तेज गेंदबाज विल ओरौर्के को पहली बार टीम में मौका मिला है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है न्यूजीलैंड की पूरी टीम
न्यूजीलैंड में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, ऐसे में एजाज पटेल और ईश सोढ़ी जैसे स्पिन गेंदबाजों को मौका नहीं मिला है। हेनरी निकोल्स भी टीम का हिस्सा नहीं बने हैं। रचिन रविंद्र जनवरी 2022 के बाद अपना पहला टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। न्यूजीलैंड टीम: टिम साउदी, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओरौर्के (केवल दूसरा टेस्ट), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 47 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कीवी टीम को सिर्फ 5 मैच में जीत मिली है। 26 मैच दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं और 16 मैच ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड की सरजमीं दोनों टीम के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं। 9 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं और सिर्फ 2 मुकाबलों में कीवी टीम को जीत मिली है।
विल ओरौर्के के आंकड़ो पर एक नजर
विल ओरौर्के पहली बार टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा बने हैं। वह सिर्फ दूसरे टेस्ट का हिस्सा होंगे। उन्होंने 3 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.00 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 15 मैच खेले हैं और 28.02 की औसत से 50 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 21 मैच में 35 विकेट झटके हैं।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
सीरीज में सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहला टेस्ट 4 फरवरी से शुरू होगा और यह माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से हैमिल्टन में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिर्फ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। 1 मैच दक्षिण अफ्रीका और 1 मैच भारत ने जीता था। 2 टेस्ट मैच की सीरीज को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की काफी आलोचना भी हुई थी।