Page Loader
वेस्टइंडीज दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, विलियमसन और बोल्ट की हुई वापसी
लम्बे समय के बाद टी-20 और वनडे टीम में लौटे हैं बोल्ट और विलियमसन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, विलियमसन और बोल्ट की हुई वापसी

Jul 25, 2022
01:59 pm

क्या है खबर?

अगले महीने न्यूजीलैंड को लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जिसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपनी टीम का ऐलान किया है। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए NZC ने एक ही टीम घोषित की है, जिसमें केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। बता दें कीवी टीम साल 2014 के बाद कैरेबियाई दौरे के लिए तैयार है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

सीनियर खिलाड़ी

लम्बे समय के बाद लिमिटेड ओवर्स की टीम में लौटे सीनियर खिलाड़ी

विलियमसन और बोल्ट के अलावा टिम साउथी और डेवोन कॉनवे की भी टीम में वापसी हुई है। इन सभी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर हुई टेस्ट सीरीज के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। दिलचस्प बात यह है कि इन चारों खिलाड़ियों ने इस साल कोई भी वनडे या टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला है। कोच स्टीड ने कहा, "इस साल कार्यभार का प्रबंधन करना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम 2022 में हर महीने क्रिकेट खेल रही है।"

ब्रेसवेल

युवा ऑलराउंडर ब्रेसवेल टीम में बरकरार

सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के चलते हेनरी निकोल्स, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, और जैकब डफी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे युवा ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल टीम में चुने गए हैं। कोच स्टीड ने ब्रेसवेल के चयन पर कहा, "हमारे पास ब्रेसवेल और फिन जैसे खिलाड़ी भी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपेक्षाकृत नए हैं लेकिन अवसर मिलने पर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं।"

जानकारी

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।

कार्यक्रम

10 अगस्त से शुरू होगी टी-20 सीरीज

न्यूजीलैंड के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 10 अगस्त को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद 12 और 14 अगस्त को अन्य दो मैच खेले जाएंगे। पूरी टी-20 सीरीज जमैका के सबीना पार्क में खेली जाएगी। इसके बाद 17 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसमें 19 और 21 अगस्त को अन्य दो वनडे खेले जाएंगे। ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में तीनों वनडे मैच खेले जाने हैं।

हेड-टू-हेड

टी-20 में न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी

दोनों टीमें आपस में 16 बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आमने-सामने हुई है, जिसमें न्यूजीलैंड ने नौ मैच जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज ने पांच में जीत दर्ज की है। इस बीच दो मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं। वनडे मुकाबलों में 65 मौकों पर दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है, जिसमें वेस्टइंडीज ने 30 जबकि न्यूजीलैंड ने 28 में जीत दर्ज की है। इस दौरान सात मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले।