भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, मिचेल सेंटनर होंगे कप्तान
भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को पहली बार मौका मिला है। वहीं केन विलियमसन और टिम साउथी जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है। ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर टीम के कप्तान होंगे। सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा इस सीरीज के लिए अभी नहीं हुई है।
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टी-20 टीम
अभी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। टेस्ट में उन्होंने सीरीज ड्रॉ कराई था। विलियमसन अभी वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं। टिम साउथी टेस्ट की कप्तानी कर रहे हैं। भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टी-20 टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (सेंट्रल स्टैग्स), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
क्यों टीम से बाहर हैं विलियमसन और साउथी?
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम में विलियमसन और साउथी जैसे खिलाड़ी को इसलिए मौका नहीं मिला है, क्योंकि फरवरी में कीवी टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। जहां उन्हें टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में उन्हें आराम दिया गया है। टीम के कोच गैरी स्टीड भी पाकिस्तान दौरे के बाद वापस लौट जाएंगे। बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची कोच की बागडोर संभालेंगे। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान टॉम लैथम होंगे।
काफी व्यस्त है न्यूजीलैंड का शेड्यूल
न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ पहला टी-20 मैच 18 जनवरी को, दूसरा 21 जनवरी और तीसरा मैच 24 जनवरी को खेलेगी। इसी तरह तीन वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होगी। दूसरा मुकाबला 29 जनवरी और तीसरा मैच एक फरवरी को खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टेस्ट 16 फरवरी से शुरू होगा। उसके बाद दूसरा टेस्ट 24 से 28 फरवरी तक खेला जाएगा। इसके बाद टीम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।
कप्तान सेंटनर के आंकड़े
न्यूजीलैंड के लिए सेंटनर ने दस टी-20 मैचों में कप्तानी की है और आठ में टीम को जीत मिली है। एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है। इसी तरह सिर्फ एक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने 80 टी-20 मैच में 21.94 की औसत से 89 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/11) है। इसके साथ ही उन्होंने 491 रन भी बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन नाबाद है।
न्यूजीलैंड ने बेन लिस्टर को दिया मौका
न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने लिस्टर को लेकर कहा, ''लिस्टर ने सभी प्रारूपों में अपने कौशल से प्रभावित किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ऑकलैंड के लिए शानदार खेल दिखाया है। गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता विशेष रूप से कमाल की है।" बता दें कि लिस्टर ने 39 टी-20 मैच में 27.22 की औसत से 40 विकेट झटके हैं। वहीं 28 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 67 विकेट लिए हैं।