
भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, गुप्टिल-बोल्ट हुए बाहर
क्या है खबर?
मेजबान न्यूजीलैंड ने 18 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान किया है। अनुभवी मार्टिन गुप्टिल को टीम में नहीं चुना गया है। वहीं ट्रेंट बोल्ट के नाम पर भी विचार नहीं हुआ है।
बताते चलें कि बोल्ट ने इस साल अगस्त में खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अलग किया था और यही वजह रही कि वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टीम
गुप्टिल की जगह एलन टीम में शामिल
गुप्टिल हाल ही में सम्पन्न हुए टी-20 विश्व कप 2022 में कीवी टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने फिन एलन पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना भरोसा जताया है, जिसके चलते गुप्टिल को आगामी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। दूसरी तरफ एलन को वनडे और टी-20 दोनों टीमों में जगह मिली है।
बयान
बोल्ट और गुप्टिल को लेकर क्या बोले कोच स्टीड?
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "जब बोल्ट ने अपने कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकलने का विकल्प चुना था, तब हमने संकेत दिए थे कि उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास सेंट्रल या घरेलू कॉन्ट्रैक्ट हैं और यहां ऐसा ही हुआ है।"
गुप्टिल को बाहर करने को लेकर स्टीड ने आगे कहा, "फिन ने पिछले कुछ समय से शीर्षक्रम में उम्दा प्रदर्शन किया है, जिसके चलते गुप्टिल जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर करना पड़ा है।"
टीम
लम्बे समय के बाद वनडे टीम में लौटे मिल्ने
30 वर्षीय तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को दोनों टीमों में चुना गया है और उनके लगभग पांच साल में अपना पहला वनडे खेलने की संभावना है। काइल जैमीसन के नाम पर चोट के कारण विचार नहीं किया गया है।
ऑलराउंडर जिमी नीशम को अपनी शादी की तैयारी के लिए तीसरे वनडे मैच के लिए टीम से बाहर रखा गया है। हेनरी निकोल्स उस अंतिम मैच के लिए ऑलराउंडर की जगह लेंगे।
टीमें
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीमें
टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकर।
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, टॉम लैथम (विकेटकीपर) और मैट हेनरी।
कार्यक्रम
18 नवंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 18 नवंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद 20 और 22 नवंबर को अगले दो टी-20 मैच होने हैं। टी-20 सीरीज के मैच क्रमशः वेलिंग्टन, बे ओवल और नेपियर में होने हैं।
वहीं वनडे सीरीज 25 नवंबर को ऑकलैंड में होने वाले मैच से शुरू हो जाएगी। वनडे सीरीज के आखिरी दो मैच 27 और 30 नवंबर को खेले जाने हैं।