पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम, इन्हें मिला मौका
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज 12 जनवरी से खेली जानी है।
इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। केन विलियमसन टीम के कप्तान हैं। कुछ खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
विश्व कप 2023 में चोट के कारण बाहर हुए मैट हेनरी की टीम में वापसी हुई है।
ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है न्यूजीलैंड की पूरी टीम
टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान) वह पहले, दूसरे, चौथे और पांचवे मैच में टीम का हिस्सा होंगे। फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन (वह तीसरे मैच में टीम का हिस्सा होंगे), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन (वह तीसरे चौथे और पांचवे मैच में टीम का हिस्सा होंगे), मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स (पहले और दूसरे मैच में टीम का हिस्सा), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी और टिम साउथी।
मैच
कब और कहां खेले जाएंगे मैच?
दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में होने वाले मुकाबले से हो जाएगी।
इसके बाद दूसरा टी-20 मैच 14 जनवरी को हैमिल्टन और तीसरा टी-20 मुकाबला 17 जनवरी को डुनेडिन में खेले जाएंगे। सीरीज का चौथा मैच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में 19 जनवरी को खेला जाना है।
सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाना है।
हेड टू हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा है भारी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 20 पाकिस्तान ने जीते हैं, जबकि कीवी टीम सिर्फ 13 मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है।
इनके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। विशेष रूप से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की धरती पर उनके खिलाफ पिछले 4 में से 3 मैच जीते हैं।
पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में नए कप्तान शाहीन अफरीदी के साथ खेलती हुई नजर आएगी।
पाकिस्तान
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। उस सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम: शाहीन अफरीदी (कप्तान), आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर और जमान खान।