
इंग्लैंड बनी नंबर एक वनडे टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद शीर्ष से खिसकी न्यूजीलैंड
क्या है खबर?
केर्न्स में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड टीम को वनडे रैंकिंग में बड़ा नुकसान हो गया है।
मौजूदा सीरीज में लगातार दूसरी हार के बाद अब कीवी टीम को वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा है। दूसरी तरफ इंग्लैंड अब नंबर एक टीम बन गई है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
बुरी तरह से हारी न्यूजीलैंड
दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 26 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, स्टीव स्मिथ (61) ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और फिर मिचेल स्टार्क (38*) तथा अन्य पुछल्ले बल्लेबाजों ने कंगारू टीम को 195/9 के स्कोर तक पहुंचाया।
स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम 57 रनों पर ही आठ विकेट गंवा चुकी थी। एडम जैंपा (5/35) ने पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी 82 रनों पर समाप्त की।
अंक तालिका
117 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की हार का सीधा फायदा इंग्लैंड को हुआ है, जो अब 119 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष रैंक वाली टीम बन गई है।
वहीं केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड 117 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है।
इसके बाद तीसरे स्थान पर भारतीय टीम बरकरार है, जिसके 111 अंक हैं। वहीं पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः इस सूची में अन्य टीमें हैं।
जानकारी
15 महीने बाद दोबारा नंबर एक बनी इंग्लैंड
लगभग 15 महीनों के बाद इंग्लैंड ने वनडे में शीर्ष स्थान दोबारा से हासिल किया है। इससे पहले मई 2021 में इंग्लैंड ने अपना शीर्ष स्थान गंवाया था।
न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 सितंबर को खेलना है। अगर कीवी टीम ये आखिरी वनडे जीतने में सफल हो पाती है, तो फिर उसके 119 रेटिंग अंक हो जाएंगे।
हालांकि, इन्फेरियर रेटिंग के आधार पर इंग्लैंड शीर्ष पर ही बनी रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने किया निराश
न्यूजीलैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैच हारकर सीरीज गंवा दी है।
सबसे पहले 06 सितंबर को खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 233 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।
वहीं आज हुए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 113 रनों से बड़ी शिकस्त मिली है।
अब सीरीज का आखिरी वनडे 11 सितंबर को खेला जाएगा।