
तीसरा टेस्ट: दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने बनाए 326 रन, इंग्लैंड को दिया 296 का लक्ष्य
क्या है खबर?
हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 326 रन पर ऑलआउट हो गई है। इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 296 रनों का लक्ष्य मिला है।
न्यूजीलैंड से दूसरी पारी में टॉम ब्लंडेल ने सर्वाधिक 88* रनों का योगदान दिया।
आइए कीवी टीम की दूसरी पारी में नजर डालते हैं।
शीर्षक्रम
शीर्षक्रम में लैथम और विलियमसन ने बनाए रन
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 28 के स्कोर पर विल यंग (8) के रूप में पहला झटका लग गया। हालांकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लैथम 76 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
उन्हें कप्तान केन विलियमसन का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 48 रनों का योगदान दिया।
लैथम के विकेट के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 125/2 हो गया।
मध्यक्रम
न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई
दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत करने वाली कीवी टीम ने इंग्लिश टीम की स्पिन गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोने शुरू कर दिए।
इस बीच डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोलस सस्ते में पवेलियन लौट गए। कॉनवे ने 11 रन बनाए जबकि निकोलस के बल्ले से सिर्फ सात रन निकले।
न्यूजीलैंड का स्कोर 48.5 ओवरों के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 161 हो गया।
अर्धशतकीय पारी
एक बार फिर ब्लंडेल और मिचेल ने खेली उम्दा पारी
मुश्किल परिस्थितियों में घिरी न्यूजीलैंड के लिए एक बार फिर टॉम ब्लंडेल और डेरिल मिचेल की जोड़ी संकटमोचक बनी। इस जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी करके पारी को मजबूती दी।
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मिचेल 56 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं ब्लंडेल 15 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर नाबाद रहे।
बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही न्यूजीलैंड का निचला क्रम मिचेल के विकेट के बाद ढह गया।
गेंदबाजी
लीच ने झटके पांच विकेट
इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 66 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
युवा गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने भी प्रभावित किया और 66 रन देकर तीन विकेट लिए।
जेमी ओवरटन और जो रूट ने एक-एक विकेट लिए।
स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए निराशाजनक प्रदर्शन रहा। वह 27 ओवर गेंदबाजी के बावजूद कोई विकेट नहीं ले सके।
कप्तान बेन स्टोक्स को भी कोई सफलता नहीं मिली।