ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, डेरिल मिचेल की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 29 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम घोषित की है। ऑलराउंडर डेरिल मिचेल की टीम में वापसी हुई है। वह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पैर की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। काइल जैमीसन पीठ की चोट के चलते लम्बे समय तक मैदान से दूर रहेंगे। ऐसे में स्कॉट कुग्गेलिन को टीम में मौका मिला है। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
विलियमसन और साउथी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन और टिम साउथी ने 98-98 टेस्ट खेले हुए हैं। ये दोनों खिलाड़ी भी आगामी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के पास 100 टेस्ट खेलने का सुनहरा मौका होगा। विलियमसन और साउथी अब स्टीफन फ्लेमिंग, डेनियल विटोरी, ब्रेंडन मैकुलम और रॉस टेलर की सूची में शामिल हो जाएंगे, जो न्यूजीलैंड की ओर से 100 टेस्ट खेल चुके हैं।
कुग्गेलिन को मिला मौका
32 वर्षीय ऑलराउंडर कुग्गेलिन को मौका मिया है। उन्होंने अपना इकलौता टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2023 में खेला था, जिसमें उन्होंने कुल 4 विकेट लिए थे। उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का अच्छा खास अनुभव है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 100 प्रथम श्रेणी मैचों में 30.90 की औसत के साथ 325 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 4 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3,512 रन बनाए हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ताओं ने टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेंट बोल्ट के नाम पर विचार नहीं किया है। उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल भी टीम में नहीं चुने गए हैं। बता दें कि ब्रेसवेल उंगली की चोट से उबर रहे हैं। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, स्कॉट कुग्गेलिन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।
29 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट 29 फरवरी से वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट क्राइस्टचर्च में 8 मार्च से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 21 फरवरी से होगी। सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः 23 और 25 फरवरी को खेला जाना है। पहला टी-20 वेलिंग्टन में और आखिरी 2 मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा।