बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, कप्तान विलियमसन की हुई वापसी
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 27 दिसंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान किया है। केन विलियमसन की कप्तान के रूप में वापसी हुई है।
नियमित टी-20 सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आराम दिया गया है। वह 2023 में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और हेनरी शिपली चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।
आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
विश्व कप
टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से अहम होगी आगामी सीरीज- गैरी स्टीड
कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने स्पष्ट किया कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से ये टी-20 सीरीज अहम होगी, जिसमें विलियमसन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
वह घुटने की चोट के कारण इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की आखिरी टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
उनके साथ-साथ ऑलराउंडर जिमी नीशम और तेज गेंदबाज बेन सीयर्स भी टीम में लौटे हैं।
टीम
ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
27 दिसंबर को होने वाला टी-20 मैच नेपियर में खेला जाएगा। इसके बाद 29 और 31 दिसंबर को दूसरे और तीसरे मैच खेले जाएंगे। सीरीज के आखिरी दोनों टी-20 मैच बे ओवल में खेले जाएंगे।
टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, बेन सीयर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।
बांग्लादेश
नजमुल हुसैन शांतो करेंगे बांग्लादेश की कप्तानी
नजमुल हुसैन शांतो को बांग्लादेश की टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है। टीम में मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, सौम्या सरकार और मुस्तफिजुर रहमान जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं।
बांग्लादेश की टी-20 टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, रोनी तालुकदार, तौहीद हृदयोय, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन ध्रुबो, सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, रिशाद हुसैन , तनवीर इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
आंकड़े
न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 प्रारूप में भी न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 17 टी-20 मैचों पर आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है और बांग्लादेश को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है। पिछले 5 भिड़ंत में से 4 मैच कीवी टीम ने जीते हैं।
अब तक बांग्लादेशी टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर कोई भी टी-20 नहीं जीता है और 9 में हार झेली है।