बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, 3 खिलाड़ियों को पहली बार मौका
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपनी टीम का ऐलान किया है। ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन, लेग ब्रेक गेंदबाज अदि अशोक और तेज गेंदबाज विल ओरूर्के को पहली बार वनडे टीम में मौका दिया गया है। टॉम लैथम ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आइए टीम के बारे में जानते हैं।
विलियमसन सहित कई खिलाड़ी नहीं होंगे वनडे सीरीज का हिस्सा
केन विलियमसन, टिम साउथी, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉनवे को इस वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी इस समय बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। अनुभवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी सिर्फ पहले वनडे के लिए चुने गए हैं। इसके बाद उन्हें सीरीज से आराम दिया गया है। सोढ़ी की अनुपस्थिति में युवा स्पिनर आदि अशोक दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे।
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है न्यूजीलैंड की टीम
NZC ने बताया कि माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, जेम्स नीशम, बेन लिस्टर और हेनरी शिपली चोट से जूझ रहे हैं और इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इनके अलावा ट्रेंट बोल्ट जो मूल रूप से कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं है, वह भी इस सीरीज की टीम में नहीं चुने गए हैं। लैथम के अलावा रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने और हेनरी निकोलस जैसे प्रमुख खिलाड़ी वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
पहली बार टीम में आने वाले खिलाड़ियों के आंकड़ों पर एक नजर
पहली बार वनडे टीम में शामिल किए गए क्लार्कसन ने अब तक 68 लिस्ट-A मैचों में 1,748 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं। ओरूर्के अपने लिस्ट-A करियर में 23.25 की औसत से 17 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। लेग ब्रेक गेंदबाज अशोक ने अब तक न्यूजीलैंड की ओर से 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला है, जिसमें 1 विकेट लिया था।
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), आदि अशोक (सिर्फ दूसरा और तीसरा वनडे), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, हेनरी निकोलस, विल ओरूर्के, रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी (सिर्फ पहला वनडे) और विल यंग
17 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगी। सीरीज का पहला वनडे 17 दिसंबर को डुनेडिन में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे नेल्सन में 20 दिसंबर और तीसरा वनडे 23 दिसंबर को नेपियर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज भी खेली जानी है। फिलहाल कीवी टीम बांग्लादेश दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है।