टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, एलन और ब्रेसवेल को मिला मौका
टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में फिन एलन और माइकल ब्रेसवेल को मौका मिला है। कीवी टीम ने अपने ज्यादातर सभी वही खिलाड़ी बरकरार रखे हैं, जो पिछले साल टी-20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आए थे। ऑलराउंडर काइल जैमीसन चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
फिन और माइकल के चयन पर क्या बोले कोच स्टीड?
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने टीम को लेकर कहा, "विश्व कप टीम की घोषणा करना हमेशा एक विशेष समय होता है और मैं आज चुने गए 15 खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं। यह फिन और माइकल के लिए विशेष रूप से रोमांचक है जो अपने पहले ICC टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं, जबकि मार्टिन गुप्टिल अपने सातवें टी-20 विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं, जो अपने आप में एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।"
जैमीसन, सीफर्ट और एस्टल को नहीं मिली जगह
जैमीसन पीठ की चोट के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं। वह फिलहाल रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में नहीं नजर आएंगे। बता दें जैमीसन आखिरी बार इस साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखे थे। ऑलराउंडर टॉड एस्टल और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम
डेवोन कॉनवे को विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। वहीं तेज गेंदबाज एडम मिल्ने भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन भी अन्य तेज गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।
विश्व कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड
विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 7 अक्टूबर से त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगी, जिसमें अन्य दो टीमें पाकिस्तान और बांग्लादेश होंगी। यह सीरीज 14 अक्टूबर तक खेली जाएगी। कोच स्टीड ने इस आगामी सीरीज को विश्व कप से पहले की तैयारी के लिए अहम बताया है। उन्होंने कहा, "सभी महत्वपूर्ण मैच ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले हमारे संयोजन और योजनाओं को आजमाने का शानदार मौका होंगे।"