
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, विलियमसन नहीं लेंगे हिस्सा
क्या है खबर?
अगले महीने जनवरी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। आगामी 18 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपनी टीम का ऐलान किया है।
केन विलियमसन भारत का दौरा नहीं करेंगे। टॉम लैथम भारत दौरे में वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान संभालेंगे।
आइए न्यूजीलैंड की टीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानकारी
विलियमसन और साउथी नहीं करेंगे भारत का दौरा
भारत के दौरे से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। कीवी टीम 26 दिसंबर से 14 जनवरी तक पाकिस्तान में टेस्ट और वनडे खेलेगी। विलियमसन पाकिस्तान का दौरा तो करेंगे लेकिन इसके बाद वह भारत दौरे पर न आकर स्वदेश लौट जाएंगे।
दरअसल, फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड को अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसकी तैयारियों के लिए विलियमसन और टिम साउथी पाकिस्तान दौरे के बाद घर लौट आएंगे।
जैमीसन
अब तक फिट नहीं नहीं हो सके हैं जैमीसन
तेज गेंदबाज काइल जैमीसन पीठ की चोट से अब तक फिट नहीं हो सके हैं। वह चयन के लिए अनुपलब्ध हैं। जैमीसन इस साल की शुरुआत में जून में नॉटिंघम टेस्ट के बाद से न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेले हैं।
बल्लेबाजी ऑलराउंडर मार्क चैपमैन और तेज गेंदबाज जैकब डफी को भारत दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।
बता दें अब तक चैपमैन ने सात जबकि डफी ने दो वनडे अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।
हेनरी शिपले
अनकैप्ड शिपले को मिला मौका
न्यूजीलैंड ने अनकैप्ड ऑलराउंडर हेनरी शिपले को मौका दिया है। वह भारत से पहले पाकिस्तान का दौरा करेंगे।
उन्होंने अब तक 38 लिस्ट-A मैचों में बल्ले से 486 रन और गेंदबाजी में 37 विकेट लिए हैं।
लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और हेनरी निकोल्स को भी टीम में मौका मिला है। लेग स्पिनर सोढ़ी स्पिन आक्रमण में मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के साथ नजर आएंगे।
कार्यक्रम और टीम
वनडे सीरीज का कार्यक्रम और न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड भारत में 18 जनवरी को हैदराबाद में पहले वनडे खेलेगा। इसके बाद दूसरे और तीसरे वनडे क्रमशः 21 और 24 जनवरी को खेले जाएंगे। दूसरा मैच रायपुर में जबकि तीसरा मैच इंदौर में खेला जाना है।
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले और ईश सोढ़ी।