IPL 2019: पूरे सीज़न धमाल मचाएंगे न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी, बोर्ड से मिली मंज़ूरी
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न में अपने खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट में खेलने की स्वीकृति दे दी है। NZC के व्यवसायिक महाप्रबंधक जेम्स वियर ने सोमवार को IPL के अधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित विशेष बातचीत में यह घोषणा की। वियर ने संवाददाताओं के चुनिंदा समूह से कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जो फैसले किए हैं, उनमें से एक अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में अंत तक खेलने की स्वीकृति देना है।"
अफवाहों के बीच NZC का बयान
वियर ने कहा, "हम अपने खिलाड़ियों को जितना अधिक संभव हो, दुनिया भर में खेलने का अनुभव देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें IPL में बेहतरीन अनुभव मिले, पिछले साल हमारे 11 खिलाड़ी IPL में खेले थे और हम इसे जारी रखने को लेकर उत्सुक हैं।" NZC ने यह घोषणा उस समय की है, जब आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से यह खबरें आ रही हैं कि वे अपने खिलाड़ियों को पूरा आईपीएल खेलने की अनुमति नहींं देंगे।
अगले साल भारत को करना है न्यूजीलैंड दौरा
NZC अगले साल की शुरुआत में पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की मेज़बानी की तैयारी कर रहा है। 23 जनवरी 2019 से 3 फरवरी 2019 के बीच भारत को न्यूजीलैंड से पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। इसके बाद 6 फरवरी से 10 फरवरी के बीच भारत को न्यूजीलैंड से तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ भी खेलनी है। न्यूजीलैंड-भारत के बीच पहला वनडे 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।
भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर वियर का बयान
वियर ने कहा, "हम स्टार स्पोर्ट्स के साथ सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि जितना अधिक संभव हो मैच का समय भारतीय दर्शकों के अनुकूल हो सके।" वियर ने बताया कि टी-20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 पर शुरू होंगे।