न्यूजीलैंड ने UAE और इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित की टी-20 टीम, जैमीसन की वापसी
न्यूजीलैंड ने UAE और इंग्लैंड दौरे के लिए टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले उनकी पीठ में स्ट्रेस-फ्रैक्चर के बाद सर्जरी हुई थी। ऑलराउंडर डीन फॉक्सक्रॉफ्ट और लेग स्पिनर आदि अशोक को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। 25 वर्षीय फॉक्सक्रॉफ्ट का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। इस साल की शुरुआत में सुपर स्मैश में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
UAE और इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम
UAE दौरे के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: टिम साउथी (कप्तान), आदि अशोक, चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, हेनरी शिप्ली, विल यंग। इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: टिम साउथी (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
न्यूजीलैंड टीम दुबई में UAE के खिलाफ पहला टी-20 17 अगस्त को, दूसरा 19 अगस्त को और तीसरा 20 अगस्त को खेलेगी। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच 30 अगस्त को, दूसरा 1 सितंबर, तीसरा 3 और चौथा 5 सितंबर को खेलेगी।