
तीसरा टी-20: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 161 रनों का लक्ष्य, सिराज-अर्शदीप की बेहतरीन गेंदबाजी
क्या है खबर?
नेपियर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 160 का स्कोर बनाया है।
मेजबान टीम से डेवोन कॉन्वे ने सर्वाधिक 59 रन बनाए हैं। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी अर्धशतकीय पारी (54) खेली है।
दूसरी तरफ भारत से मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने चार-चार विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
न्यूजीलैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले में गंवाए दो विकेट
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत रही और पारी की शुरुआत करने आए फिन एलन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया।
वहीं केन विलियमसन की जगह पर टीम में चुने गए मार्क चैपमैन भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 12 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गए।
न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले के बाद दो विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए।
अर्धशतकीय पारी
फिलिप्स और कॉन्वे ने अर्धशतक लगाए
न्यूजीलैंड ने जब 44 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था तब फिलिप्स बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे थे। उन्होंने महज 31 गेंदों में हर्षल पटेल की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 33 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली।
कॉन्वे ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 49 गेंदों में 59 रन बनाए।
फिलिप्स और कॉन्वे की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े।
गेंदबाजी
सिराज और अर्शदीप ने की घातक गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 17 रन देते हुए चार विकेट लिए। उन्होंने मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम और मिचेल सैंटनर के रूप में महत्वपूर्ण विकेट झटके।
दूसरी तरफ अर्शदीप ने न्यूजीलैंड के निचले क्रम को नुक्सान पहुंचाया। उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी के 19वें ओवर में लगातार दो गेंदों दो सफलताएं हासिल की।
उन्होंने 37 रन देकर चार विकेट लिए।
डेथ ओवर्स
डेथ ओवर्स में लड़खड़ाई न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने डेथ ओवर्स में निरंतर अंतराल में अपने विकेट गंवाए। एक समय न्यूजीलैंड की टीम ने 15.4 ओवरों में दो विकेट खोकर 130 रन बना लिए थे और टीम बड़े स्कोर की और अग्रसर थी। हालांकि, सिराज और अर्शदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम को समेट दिया।
न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी 30 रन बनाने के लिए आठ विकेट गंवाए। मेजबान टीम 19.4 ओवर में ऑलआउट हो गई।