पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने कसा दक्षिण अफ्रीका पर शिकंजा, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 95 के स्कोर पर समेटने के बाद मेजबान टीम ने पहली पारी में 482 रन बनाते हुए 387 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी खेलने उतरी मेहमान टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट गंवा दिया है। आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरा दिन।
निकोलस ने लगाया आठवां टेस्ट शतक
पहले दिन 37 रन बनाकर नाबाद रहने वाले हेनरी निकोलस ने दूसरे दिन भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया। नाइटवाचमैन के तौर पर आए नील वैग्नर ने भी 49 रनों की शानदार पारी खेली। निकोलस और वैग्नर ने चौथे विकेट के लिए 80 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। निकोलस 105 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब टीम को 178 रनों की बढ़त दिला चुके थे।
ब्लंडेल ने खेली 96 रनों की शानदार पारी
विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 96 रन बनाकर आउट हुए। ब्लंडेस ने निकोलस के साथ 34 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (45) के साथ सातवें विकेट के लिए 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। ब्लंडेल ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए और आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। शानदार पारी खेलने वाले ब्लंडेल अपने तीसरे टेस्ट शतक से केवल चार रन दूर रह गए।
हेनरी ने लगाया दूसरा टेस्ट अर्धशतक
पहली पारी में 23 रन देकर सात विकेट लेने वाले मैट हेनरी ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक लगाया। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरी 68 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। हेनरी ने आखिरी विकेट के लिए ब्लंडेल के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह बैकफुट पर भेज दिया।
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने चार रन पर गंवाए तीन विकेट
दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने चार रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। टिम साउथी ने दो और हेनरी ने एक विकेट लेकर मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, टेंबा बवुमा (22*) और रासी वान डर डूसेन (9*) ने 29 गेंदों का सामना करते हुए अपनी टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। बवुमा अब तक चार चौके लगा चुके हैं।