इस हफ्ते ट्रेनिंग पर लौटेंगे न्यूजीलैंड के पुरुष क्रिकेटर्स, महिलाओं ने शुरु कर दी है ट्रेनिंग
क्रिकेट पर लगा ब्रेक समाप्त हो चुका है और क्रिकेट की वापसी पर पहला टेस्ट खेला जा चुका है। न्यूजीलैंड ने मार्च में आखिरी मैच खेला था जो कोरोना के कारण क्रिकेट रुकने से पहले का आखिरी इंटरनेशनल मैच था। हालांकि, इस हफ्ते से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लिकोल्न के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में स्क्वॉड ट्रेनिंग के लिए लौटेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने बताया कि आने वाले महीनों में छह नेशनल कैंप का आयोजन किया जाना है।
साउथ और नॉर्थ के खिलाड़ियों के लिए होगी अलग-अलग कैंप- NZC
NZC की प्रेस रिलीज में बताया गया कि देश के टॉप पुरुष और महिला क्रिकेटर्स ट्रेनिंग पर लौटेंगे जो कि आने वाले महीनों की छह ट्रेनिंग कैंप का पहला कैंप होगी। आगे बताया गया, "साउथ आइसलैंड और वेलिंग्टन में रहने वाले खिलाड़ी इस हफ्ते कैंटबरी हब में ट्रेनिंग करेंगे तो वहीं बे ओवल में 19 जुलाई से नॉर्थ के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।"
महिला टीम ने दी ट्रेनिंग पर लौटने की जानकारी
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्रेनिंग कर रही खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि वे ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं। ट्वीट में लिखा गया, "हम वापस आ गए हैं। लॉकडाउन के बाद हमारा पहला कैंप लिंकोल्न में जारी है। वेलिंग्टन, कैंटबरी और ओटैगो के खिलाड़ी पहले कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। आकलैंड, नॉर्थर्न डिस्ट्रिक्ट और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के खिलाड़ी अगले हफ्ते बे ओवल में कैंप के लिए तैयार हो रहे हैं।"
मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं खेली है किवी टीम
मार्च में न्यूजीलैंड तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी और सीरीज़ का पहला मैच कोरोना के कारण खाली स्टेडियम में खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इसके बाद कोरोना के तेजी से बढ़ने के कारण सीरीज़ के बाकी दो मैच रद्द कर दिए गए और न्यूजीलैंड की टीम स्वदेश लौट गई। 13 मार्च को खेले गए उस वनडे के बाद 08 जुलाई को इंटरनेशनल मैच खेला जा सका।
ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं कई देश
मई में इंग्लैंड ने सबसे पहले अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर बुलाया था और फिर श्रीलंका ने भी अपने खिलाड़ियों के लिए कैंप लगाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी मैदान पर लौट चुके हैं तो वहीं पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में पहुंच चुकी है। फिलहाल बड़े देशों में केवल भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें ही ट्रेनिंग पर नहीं लौटी हैं। भारतीय खिलाड़ियों का तो मैदान में लौटना फिलहाल संभव नहीं लग रहा है।