
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम घोषित, माइकल ब्रेसवेल की वापसी
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है।
टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज विल यंग को रिलीज किया गया है। वहीं स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में चुना गया है। दूसरा टेस्ट मैच 17 मार्च से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा।
आइए न्यूजीलैंड टीम पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
वैगनर की जगह टीम में शामिल किए गए ब्रैसवेल
ब्रेसवेल को संभवतः नील वैगनर के कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। वैगनर श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में अनफिट होने के चलते खेल से बाहर हो गए थे।
वैगनर ने तीसरे दिन तीसरे सत्र में मैदान छोड़ दिया था, उसकी पीठ और पैर में गंभीर परेशानी महसूस हो रही थी। उनकी चोट की सही स्थिति का पता नहीं चला है। उनका दूसरे टेस्ट के लिए फिट होना मुश्किल नजर आ रहा है।
रिपोर्ट
यंग इसलिए नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट
यंग को घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम की ओर से खेलने के लिए रिलीज किया गया है। वह प्लंकेट शील्ड के अगले राउंड में सेंट्रल स्टैग्स का प्रतिनिधित्व करने के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
प्लंकेट शील्ड लीग का सातवां राउंड सोमवार से शुरू होगा जिसमें रंगियोरा में यंग्स सेंट्रल स्टैग्स के साथ कैंटरबरी का सामना होगा। सातवें राउंड के बाद यंग की टेस्ट टीम में फिर से वापसी होगी।
रिपोर्ट
कीवी कोच गैरी स्टीड ने ये कहा
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं।
उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि यंग के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह क्रिकेट के प्रति समर्पित है। हमने सोचा कि फर्स्ट क्लास मैच की परिस्थितियों में समय देने का एक अच्छा अवसर है।"
ब्रेसवैल को लेकर स्टीड ने कहा, "वह कुशल गेंदबाज है, जो इस सीजन में सभी प्रारूपों में सेंट्रल स्टैग्स के लिए मजबूत फॉर्म में है।"
जानकारी
दूसरे टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम
दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (कप्तान), मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर और स्कॉट कुगलेइजन।
रिपोर्ट
पहले टेस्ट मैच में किस टीम का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है।
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को इस मैच में जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में कीवी टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 28 रन बनाए लिए हैं।
श्रीलंका ने पहली पारी में 255 रन बनाए थे और इसके जवाब में न्यूीजीलैंड ने 373 रन बनाए थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए थे।