न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट, जिमी नीशम को नहीं मिली जगह
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने 2022-23 सीजन के लिए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिए हैं, जिसमें माइकल ब्रेसवेल को पहली बार शामिल किया गया है। वहीं ऑलराउंडर जिमी नीशम को इस बार कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया है। बता दें 31 वर्षीय नीशम ने कीवी टीम से अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में टी-20 के रूप में खेला था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ब्रेसवेल और एजाज को मिली जगह
ब्रेसवेल को हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने इसी साल मार्च में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया था। वह अब तक तीन वनडे खेल चुके हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट की पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल को भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी।
माइकल ब्रेसवेल को लेकर क्या बोले कोच स्टीड?
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "कुछ सालों से खिलाड़ियों की लिस्ट को अंतिम रूप देना कठिन होता जा रहा है। व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर का मतलब है कि हम इन दिनों बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चुन रहे हैं और माइकल ब्रेसवेल उनमें से एक हैं। माइकल अब लगातार घरेलू स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और हम निश्चित रूप से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों प्रारूपों में देख रहे हैं।"
2006 के बाद पहली बार सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए टेलर
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देने वाले रॉस टेलर 2006 के बाद पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने इस साल अप्रैल में नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेला था। कोच स्टीड ने इस बारे में आगे कहा, "मैं रॉस टेलर को लंबे और सफल करियर से न्यूजीलैंड टीम के लिए दिए अपार योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं।"
इन खिलाड़ियों को मिला सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट
टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।