पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: स्टंपिंग के जरिए गिरे पहले दो विकेट, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही एक अनोखी चीज देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम ने अपने शुरुआती दो विकेट स्टंपिंग के जरिए गंवाए और यह एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है। 2002 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का यह कारनामा 145 साल के पुरुष टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक नहीं हुआ था।
पहली बार देखने को मिला यह नजारा
पाकिस्तान ने अपने पहले दो विकेट (अब्दुला शफीक और शान मसूद) स्टंपिंग के जरिए गंवाए और पुरुष टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी टीम के पहले दो विकेट स्टंपिंग के जरिए गिरे हैं। 1976 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भी पहले दो विकेट स्टंपिंग के जरिए ही गिरे थे। इस तरह कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह केवल दूसरी ही बार हुआ है।