शेन बॉन्ड ने बताया न्यूजीलैंड का गेमप्लान, कहा- घर में उन्हें हराना आसान नहीं
न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले 12 महीनों की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसी कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड का मानना है कि न्यूजीलैंड को उनके घर में हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा।
न्यूजीलैंड को उनके घर में हराना आसान नहीं- बॉन्ड
बॉन्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड को उनके घर में हराना आसान नहीं है और हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड को हराया था। उन्होंने आगे कहा, "न्यूजीलैंड के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है और इसी कारण यह सीरीज़ काफी रोमांचक होने वाली है। नील वैग्नर शॉर्ट गेंद तो वहीं टिम साउथी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करेंगे. काइल जेमिसन के पास तेजी और स्विंग दोनों है।"
पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है न्यूजीलैंड- बॉन्ड
प्लेइंग इलेवन के बारे में बॉन्ड ने कहा कि यदि न्यूजीलैंड स्पिनर को नहीं उतारता है तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा, "न्यूजीलैंड ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, नील वैग्नर, काइल जेमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के रूप में पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।" इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां विकेट काफी फ्लैट हो जाता है जिसके कारण न्यूजीलैंड को हराना मुश्किल हो जाता है।
भारत के लिए क्या हो सकती है रणनीति?
भारतीय टीम पहले टेस्ट में सात बल्लेबाज और चार गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। कप्तान विराट कोहली के पास छह विशुद्ध बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों के साथ उतरने का विकल्प होगा। यदि रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को उतारा जाता है तो भारत के पास आठ नंबर तक बल्लेबाजी का विकल्प होगा। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा टीम के मुख्य हथियार होंगे।
शुक्रवार से शुरु होगा पहला टेस्ट
न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट की शुरुआत 21 फरवरी से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान में होगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 04:00 बजे से शुरु होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकेगा। सीरीज़ का दूसरा और अंतिम टेस्ट 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में इसी समय शुरु होगा।