ICC रैंकिंग: इंग्लैंड को हटाकर वनडे की नंबर वन टीम बनी न्यूजीलैंड
क्या है खबर?
ताजा सालाना रैंकिंग अपडेट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वनडे में नंबर एक पुरुष टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हटाते हुए नंबर एक रैंकिंग हासिल की है। ताजा अपडेट में इंग्लैंड पहले स्थान से खिसकते हुए चौथे स्थान पर आ गई है।
इस रैंकिंग में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है और उनके पास इंग्लैंड पर करीबी बढ़त है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
टॉप-10
ये है टॉप-10 टीमों की स्थिति
121 रेटिंग अंकों के साथ न्यूजीलैंड पहले स्थान पर पहुंची है। 118 रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर तो वहीं 115 रेटिंग वाली इंडिया तीसरे स्थान पर है। इस अपडेट से पहले तक पहले स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड के पास भी 115 रेटिंग अंक हैं और वे चौथे स्थान पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें टॉप-10 में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रही हैं।
प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ने पिछले तीन साल में किया है शानदार प्रदर्शन
पिछले तीन सालों में न्यूजीलैंड ने अपने 30 में से 20 मुकाबले जीते हैं। खास तौर से घर में उन्होंने अदभुत प्रदर्शन किया है। इस अवधि में उन्होंने श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश जैसे देशों के खिलाफ सीरीज जीतने में सफलता पाई है।
इसके अलावा न्यूजीलैंड 2019 में हुई क्रिकेट विश्व कप की उपविजेता रही थी। ऐतिहासिक फाइनल में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाउंड्री काउंट नियम से हार झेलनी पड़ी थी।
जानकारी
मार्च में खेला था न्यूजीलैंड ने आखिरी वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज इस साल मार्च में अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में उन्होंने मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
टी-20
टी-20 में पहले रैंकिंग पर बनी है इंग्लैंड
टी-20 रैंकिंग की बात करें तो इसमें इंग्लैंड पहले स्थान पर बनी हुई है। उन्होंने भारत पर अपनी बढ़त को पांच अंक कर लिया है। न्यूजीलैंड को यहां भी फायदा मिला है और वे पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
कोरोना वायरस महामारी के बावजूद 80 देशों ने रैंकिंग में बने रहने के लिए जरूरी छह टी-20 मुकाबले खेले थे। पांच टीमों ने अपनी रैंकिंग गंवा दी है।