न्यूजीलैंड ने पहले 1 रन से जीता था टेस्ट मैच, अब अंतिम गेंद पर मिली जीत
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में रोमांचक जीत हासिल की है। कीवी टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर मुकाबला जीता। न्यूजीलैंड लगातार 2 मुकाबले सबसे कम अंतर के साथ जीतने वाली पहली टीम बनी है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल ही में 1 रन के अंतर से टेस्ट मैच जीता था। श्रीलंका के खिलाफ कीवी टीम को जीत अंतिम गेंद पर बाई का रन लेकर मिली है।
इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम को मिली थी ऐतिहासिक जीत
इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम ने फॉलो-ऑन खेलते हुए जीत हासिल की थी और ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी टीम बनी थी। 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 256 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। एक समय उनका स्कोर 201/6 था, लेकिन इसके बाद नील वैगनर ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी। जो रूट के 95 रन भी इंग्लैंड को हार से नहीं बचा सके थे।