न्यूज़ीलैंड बनाम भारत: 30 महीनों बाद कोई टी-20 सीरीज़ हारा भारत, न्यूज़ीलैंड की 2-1 से जीत
न्यूज़ीलैंड-भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के आखिरी और निर्णायक मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हरा दिया है। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड ने 2-1 से सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है। न्यूज़ीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 212 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 207 रन ही बना पाई और न्यूज़ीलैंड ने 4 रनों से मैच जीत लिया। न्यूज़ीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो ने सबसे ज़्यादा 72 रन बनाए।
30 महीनों बाद टी-20 सीरीज़ हारा भारत
पिछले 30 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत कोई टी-20 सीरीज़ हारा हो। इस सीरीज़ से पहले जनवरी 2017 से लेकर अभी तक भारतीय टीम 10 टी-20 सीरीज़ (दो या उससे अधिक मैच की सीरीज़) अपने नाम कर चुकी है।
न्यूज़ीलैंड ने भारत के खिलाफ बनाया दूसरा सबसे ज़्यादा स्कोर
सीरीज़ के आखिरी और निर्णायक मैच में न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। ये भारत के खिलाफ न्यूज़ीलैंड का दूसरा सर्वाधिक टीम स्कोर है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने पहले टी-20 में भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा 219/6 रन बनाए थे। इसके साथ ही ये स्कोर हैमिल्टन के सेडन पार्क में सर्वाधिक टीम स्कोर है। 72 रनों की पारी में पांच छक्के लगाने वाले मुनरो ने 92 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय छक्के पूरे किए।
पंड्या बंधुओं के नाम हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड
दूसरे टी-20 में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले क्रुणाल पंड्या तीसरे टी-20 में काफी महंगे साबित हुए। क्रुणाल ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के 54 रन दिए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 4 ओवर में भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा रन देने के मामले में पांचवे नंबर पर आ गए। इस सीरीज़ में हार्दिक पंड्या ने 131 रन दिए। इसके साथ ही वह द्वीपक्षीय सीरीज़ में भारतीय गेंदबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
मैच में बने अदुभुत रिकॉर्ड
इस सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने 589 रन बनाएं। इसके साथ वो तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका (591) है। धोनी 300 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर रोहित (298) हैं। कुलदीप वनडे में अपने डेब्यू के बाद से सबसे ज़्यादा (18) स्टंप कर विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
मुनरो और सीफर्ट ने खेली मैच विनिंग पारियां
निर्णायक टी-20 में न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मुनरो और सीफर्ट ने टीम को शानदार शुरऊआत दी। मुनरो ने 40 गेंदो में 72 और सीफर्ट ने 25 गेंदो में 43 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद विलियमसन (27) और हरफनमौला खिलाड़ी ग्रैंडहोम (30) ने अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया। न्यूज़ीलैंड के लिए निर्णायक मैच में सभी बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन पारियां खेली।
कार्तिक और पंत ने की भारत को जीत दिलाने की कोशिश
213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की धीमी गाड़ी को पंत ने बुलेट ट्रेन वाली रफ्तार दी, लेकिन वह मैच नहीं जिता सके। पंत ने 12 गेंदो में 28 और कार्तिक ने 16 गेंदो में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली।