
बारिश से प्रभावित पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया
क्या है खबर?
ईडन पार्क में खेले गए पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया है।
बारिश से प्रभावित मुकाबले को बीच में ही 16 ओवर्स का करना पड़ा था जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 180/7 का स्कोर बनाया था।
डकवर्थ-लुईस नियम के हिसाब से मिले 176 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने ताबड़तोड़ तरीके से हासिल कर लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मैच क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
शुरुआत
शुरुआती छह ओवर्स में ही काफी नाटकीय रहा मुकाबला
मैच की शुरुआत हुई थी और केवल चार गेंद फेंके जाने पर ही बारिश शुरु हो गई।
दोबारा खेल शुरु होने पर वेस्टइंडीज ने तीन ओवर्स की समाप्ति तक बिना विकेट खोए 55 रन बना लिए थे।
फिर से बारिश का खलल पड़ा और दोबारा खेल शुरु होने पर वेस्टइंडीज ने 58 के स्कोर पर एक के बाद एक चार विकेट गंवा दिए और उनका स्कोर छठे ओवर में 59/5 हो गया था।
जानकारी
पोलार्ड और ऐलन ने की वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन साझेदारी
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड (75*) और फैबिएन ऐलन (30) ने अपनी टीम की पारी को संभालने का काम किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 52 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी की
किरोन पोलार्ड
पोलार्ड ने बनाया अपना सर्वोच्च टी-20 स्कोर
पोलार्ड ने बेहद कठिन समय में पारी संभालने के साथ ही तेजी से रन बनाने का भी काम किया और टी-20 इंटरनेशनल में अपना पांचवा अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए जो टी-20 इंटरनेशनल में उनका सर्वोच्च स्कोर भी है।
पोलार्ड ने अपनी पारी में चार चौके और आठ छक्के लगाए। पारी के अंतिम ओवर में तीन छक्कों सहित पोलार्ड ने कुल 23 रन बटोरे थे।
लॉकी फर्ग्यूसन
फर्ग्यूसन ने किया टी-20 में किसी किवी गेंदबाज का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन
किवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने दमदार गेंदबाजी की और पारी के चौथे ओवर में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को शुरुआती सफलता दिलाई।
अपने चार ओवर्स में फर्ग्यूसन ने केवल 21 रन खर्च किए और पांच विकेट चटकाए जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी किवी गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है।
2010 में टिम साउथी ने चार ओवर्स में केवल 18 रन खर्च करके पांच विकेट हासिल किए थे।
जीत
नीशाम और कोन्वे की बल्लेबाजी ने दिलाई न्यूजीलैंड को जीत
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने चौथे ओवर तक 34 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे।
इसके ग्लेन फिलिप्स ने सात गेंदों में 22 रनों की धुंआधार पारी खेली और दूसरी ओर डेवोन कोन्वे ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए।
जिम्मी नीशाम ने आते ही धुआंधार बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में नाबाद 48 रनों की पारी खेली। मिचेल सैंटनर ने भी 18 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।