
न्यूजीलैंड ने पहली बार वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीती, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
केंसिंग्टन ओवल में हुए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए काइल मेयर्स के शतक (105) की मदद से 301/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में कीवी टीम ने 48वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड से मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल ने अर्धशतक लगाए।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
निर्णायक मुकाबले में इस तरह से जीता न्यूजीलैंड
शाई होप और मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 173 रनों की बड़ी साझेदारी करके जोरदार शुरुआत दिलाई। वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 91 रनों की आक्रामक पारी खेली। वेस्टइंडीज के मध्यक्रम ने निराश किया और विशाल लक्ष्य की ओर अग्रसर मेजबान टीम 301 रन ही बना सकी।
जवाब में 20 पर पहला विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड से गुप्टिल और कॉनवे ने 82 रन जोड़े। वहीं लैथम (69), मिचेल (63) और नीशम (35*) ने जीत में अहम योगदान दिया।
शतकीय पारी
मेयर्स ने लगाया अपना दूसरा वनडे शतक
पारी की शुरुआत करने उतरे मेयर्स ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक 106 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने होप के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 173 रन भी जोड़े।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मेयर्स 105 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने। मेयर्स ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए।
उनके वनडे करियर में अब 38.9 की औसत से 817 रन हो गए हैं।
अर्धशतक
होप और पूरन ने लगाए अर्धशतक
होप ने धीमी बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। विकेटकीपर बल्लेबाज होप ने 100 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए।
कप्तान पूरन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। वह शतक बनाने से चूक गए और सिर्फ 55 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाए।
बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के इन बल्लेबाजों ने जीत में दिया योगदान
गुप्टिल ने 64 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। यह उनका वनडे में 39वां अर्धशतक है।
अपना पांचवा वनडे खेल रहे कॉनवे ने 63 गेंदों में 56 रन बनाए। यह उनका पहला अर्धशतक है।
लैथम ने अपना 18वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 75 गेंदों में 69 रन बनाए।
डेरिल मिचेल ने 49 गेंदों में 63 रनों की अहम पारी खेली।
वहीं जिमी नीशम ने 11 गेंदों में नाबाद 34* रन (छक्के-4) बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
वनडे सीरीज
न्यूजीलैंड ने पहली बार वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीती
न्यूजीलैंड ने पहली बार वेस्टइंडीज की धरती पर कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है।
इससे पहले चार बार वेस्टइंडीज ने अपने घर पर कीवी टीम के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाया था।
सबसे पहले 1985 में कैरेबियाई टीम ने 5-0 से सीरीज जीती थी।
इसके बाद 1996 में 3-2 से, साल 2002 में 3-1 से और 2012 में 4-1 से वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज अपने नाम की थी।