
न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को हराया, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 73 रन से हरा दिया।
इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 344/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रनों पर ढेर हो गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने इस तरह दर्ज की जीत
न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रन तक 3 झटके लग गए थे। उसके बाद मार्क चैपमैन (132), डेरिल मिचेल (76) और मुहम्मद अब्बास (52) ने अर्धशतक टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया।
पाकिस्तान से इरफान खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में पाकिस्तान की टीम बाबर आजम (78) और आघा सलमान (58) के अर्धशतकों से 271 रन ही बना पाई। कीवी टीम से नाथन स्मिथ ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।
शतक
चैपमैन ने जड़ा तीसरा वनडे शतक
चैपमैन ने 111 गेंदों पर 132 रन की पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए। यह उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर होने के साथ वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ पहला 50+ स्कोर भी है।
वह पाकिस्तान के खिलाफ 41.28 की औसत से 289 रन बना चुके हैं।
उनके अब 30 वनडे में 39.45 की औसत से 868 रन हो गए हैं। इसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 717 रन न्यूजीलैंड और 151 रन हांगकांग के लिए बनाए हैं।
रिकॉर्ड
अब्बास ने जड़ा वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक
न्यूजीलैंड के लिए वनडे डेब्यू करने वाले अब्बास ने 26 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इसमें 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
उन्होंने केवल 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अपना 16वां लिस्ट-A मैच खेलते हुए उन्होंने 34 से ज्यादा की औसत से 506 रन बनाए। इस दौरान वह 1 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
साझेदारी
चैपमैन और मिचेल के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
चैपमैन और मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 199 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। यह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
उन्होंने न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग और नाथन एस्टल का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2001 में 193 रन की साझेदारी निभाई थी।
इस बीच, चैपमैन की 132 रन की पारी अब पाकिस्तान के खिलाफ किसी कीवी बल्लेबाज का सर्वोच्च वनडे स्कोर भी बन गया है।
जानकारी
मिचेल ने जड़ा 9वां वनडे अर्धशतक
मिचेल ने 84 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 9वां अर्धशतक रहा। वह अब 50 वनडे में 49.05 की औसत से 1,980 रन बना चुके हैं। उन्होंने 6 शतक भी जड़े हैं।
बल्लेबाजी
बाबर और सलमान ने भी खेली अर्धशतकीय पारियां
पाकिस्तान से बाबर ने 83 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। यह उनका 36वां अर्धशतक रहा। वह 129 वनडे में 55.71 की औसत से 6,184 रन बना चुके हैं। इसमें 19 शतक भी शामिल है।
आघा सलमान ने 48 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। यह उनका छठा अर्धशतक रहा। पारी का 24वां रन बनाते ही उनके वनडे में 1,000 (अब 1,034) रन पूरे हो गए।