
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को हराकर जीती सीरीज, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 118 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए टॉम लैथम (140*) के शतक की मदद से 264/9 का स्कोर बनाया। जवाब में नीदरलैंड की टीम 35वें ओवर में ही 146 पर सिमट गई।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत रही और 32 के स्कोर तक उन्होंने पांच विकेट खो दिए।
लैथम ने ग्रैंडहोम के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
इसके बाद उन्होंने डग ब्रेसवेल के साथ 90 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और निरतंर अंतराल में विकेट खोए। मेहमान टीम से आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बास डी लीडे ने सर्वाधिक 37 रन बनाए।
शतक
लैथम ने लगाया छठा शतक
न्यूजीलैंड के कप्तान लैथम मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 101 गेंदों में अपने वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया।
लैथम ने 123 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 140 रन बनाए और यह अब उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बन गया है।
इस बीच उनके वनडे में 35.80 की औसत से 2,972 रन हो गए हैं।
रिकार्ड्स
नीदरलैंड के इन गेंदबाजों ने बनाए रिकॉर्ड
लोगान वैन बीक (4/56) ने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उनके नाम अब 27.47 की औसत से 17 विकेट हो गए हैं।
फ्रेड क्लासेन (3/36) ने मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर के महत्वपूर्ण विकेट लिए। उनके नाम अब 23.00 की औसत से 45 विकेट हो गए हैं। वह अब वनडे क्रिकेट में नीदरलैंड के लिए नौवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
पीटर सीलर (1/48) ने डच टीम के लिए 113 विकेट ले लिए हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
कीवी टीम से माइकल ब्रेसवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने पांच ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट लिए।
ऑलराउंडर काइल जैमिसन (2/22) और ईश सोढ़ी (2/17) ने दो-दो विकेट लिए।
इनके अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम (1/20), ब्लेयर टिकर (1/38) और डग ब्रेसवेल (1/24) के खाते में एक-एक विकेट आया।
न्यूजीलैंड ने कुल अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी ने विकेट हासिल करके टीम को जीत दिलाई।