Page Loader
आखिरी टी-20 में आयरलैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ कीवी टीम (तस्वीर: ट्विटर/@BLACKCAPS)

आखिरी टी-20 में आयरलैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jul 23, 2022
10:48 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 में आयरलैंड को छह विकेट से हराते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग (40) की बदौलत 174/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स (56*) की बदौलत एक ओवर शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को स्टर्लिंग (40) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लोर्कन टकर (28) ने भी अच्छा योगदान दिया। अंत में मार्क अडेयर (15 गेंद 37* रन) ने अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 65 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। फिलिप्स (56*) और डैरिल मिचेल (32 गेंद 48 रन) ने 82 रनों की साझेदारी की। जिम्मी नीशाम (छह गेंद 23*) ने धुंआधार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जिताया।

कीवी बल्लेबाज

कीवी बल्लेबाजों ने हासिल की ये उपलब्धियां

मार्टिन गुप्टिल ने 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। वह अब तक 32.29 की औसत के साथ 3,359 रन बना चुके हैं। वह अब तक 167 टी-20 अंतरराष्ट्रीय छक्के भी लगा चुके हैं। फिलिप्स ने 44 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। यह इस फॉर्मेट में उनका चौथा अर्धशतक है। वह अब तक 30.50 की औसत से 793 रन बना चुके हैं। मिचेल (459) ने रनों के मामले में जेसी राइयर (457) को पीछे छोड़ दिया है।

पॉल स्टर्लिंग

फिंच से आगे निकले स्टर्लिंग

स्टर्लिंग ने 29 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलते हुए आयरलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। उनके नाम 29.53 की औसत के साथ 2,894 रन हो गए हैं। रनों के मामले में वह आरोन फिंच (2,855) से आगे निकल गए हैं। अडेयर ने दो चौके और चार छक्कों के साथ नाबाद 37 रन बनाए। आखिरी चार ओवरों में अडेयर ने कर्टिस कैम्फर के साथ मिलकर 66 रन जोड़े थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ईश सोढ़ी ने चार ओवरों में 27 रन देकर दो विकेट लिए। वह अब तक 89 विकेट ले चुके हैं और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने क्रिस जॉर्डन (88) और मुस्तफिजुर रहमान (87) को पीछे छोड़ा है।