न्यूजीलैंड ने आखिरी वनडे में आयरलैंड को हराकर पूरा किया क्लीन स्वीप, बने ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बीती रात आयरलैंड को तीसरे वनडे में एक रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमााया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल (115) की बदौलत 360/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आयरलैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए, लेकिन फिर उनकी टीम 359/9 का स्कोर ही बना पाई।
इस तरह आयरलैंड को मिली हार
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को गुप्टिल (115) ने शानदार शुरुआत दिलाई। हेनरी निकोलस (79) और ग्लेन फिलिप्स (47) ने अच्छी पारियां खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने पॉल स्टर्लिंग (120) और हैरी टेक्टर (108) के दम पर बेहतरीन पलटवार किया। आयरलैंड ने अंतिम ओवर तक मैच पर पकड़ बना रखी थी, लेकिन आखिरी गेंद पर उन्हें एक रन से दिल तोड़ने वाली हार मिली।
गुप्टिल ने लगाया 18वां वनडे शतक
मार्टिन गुप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 18वां वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने 126 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली थी जिसमें 15 चौके और दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने कीवी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वनडे क्रिकेट में गुप्टिल के नाम 7,207 रन हो गए हैं। उन्होंने पिछली पांच पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। इस दौरान एक बार वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।
स्टर्लिंग ने लगाया 13वां वनडे शतक
अनुभवी बल्लेबाज स्टर्लिंग ने शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों पर आक्रमण कर दिया था। उन्होंने थर्ड मैन पर चौका लगाते हुए अपना 13वां वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने 103 गेंदों में 120 रनों की अपनी पारी में 14 चौके और पांच छक्के लगाए थे। यह आयरलैंड के किसी बल्लेबाज का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर है। वह 38.88 की औसत के साथ 5,172 वनडे रन बना चुके हैं।
टेक्टर ने लगाया दूसरा वनडे शतक
हैरी टेक्टर की शानदार फॉर्म लगातार जारी है। उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने अपनी 108 रनों की पारी के दौरान सात चौके और पांच छक्के लगाए थे। यह पिछली तीन पारियों में उनका दूसरा शतक है। इस साल खेले वनडे मैचों की बात करें तो टेक्टर अब तक तीन अर्धशतक और दो शतक लगा चुके हैं। वनडे में वह 895 रन बना चुके हैं।