न्यूजीलैंड ने किया भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारत को पांच विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल (112) की बदौलत 296/7 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकल्स (80) और मार्टिन गुप्टिल (66) ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में।
क्लीन स्वीप
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ भारत
यह पहला मौका है जब भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के तीनों मैच गंवाने पड़े हैं।
तीन से ज़्यादा मैचों की सीरीज़ में भारत को चौथी क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है।
1983/84 में वेस्टइंडीज ने भारत को 5-0 से और 1988/89 में भी 5-0 से हराया था।
2006/07 में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 4-0 से हराया था और एक मैच रद्द हो गया था।
31 साल बाद भारत को वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है।
कप्तान कोहली
कोहली के नाम हुआ निराशाजनक रिकॉर्ड
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज़ में एक अर्धशतक सहित कुल 75 रन बनाए। कप्तान के तौर पर द्विपक्षीय सीरीज़ में कोहली का यह सबसे खराब प्रदर्शन है।
पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में कोहली ने 89 रन बनाए थे जो किसी द्विपक्षीय सीरीज़ में कप्तान के तौर पर उनका सबसे खराब प्रदर्शन था।
2018/19 के न्यूजीलैंड दौरे पर भी कोहली 148 रन ही बना सके थे।
जानकारी
कोहली की कप्तानी में भारत ने गंवाई तीसरी वनडे सीरीज़
कोहली की कप्तानी में भारत को पहली वनडे सीरीज़ हार 2018 में इंग्लैंड (2-1) के खिलाफ मिली थी। 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 3-2 से हराया और अब न्यूजीलैंड ने उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने की धोनी की बराबरी
चार नंबर पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज़ में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए।
2014 में धोनी द्वारा न्यूजीलैंड में लगातार तीन बार 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की अय्यर ने बराबरी कर ली है।
तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में अय्यर (217) सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय नंबर-4 बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज द्वारा बनाए 210 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
डाटा
चैपल को पीछे छोड़कर अय्यर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में अय्यर के नाम 16 पारियों में नौ 50+ स्कोर हैं और उनका प्रतिशत 56.25 है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के इयान चैपल के नाम था जिन्होंने 16 पारियों में 8 बार 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाया था।
केएल राहुल
राहुल ने अपने नाम किए ये शानदार रिकॉर्ड्स
तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में दो अर्धशतक लगाने वाले राहुल भारत के दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं।
न्यूजीलैंड में शतक लगाने वाले राहुल पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। 1999 में राहुल द्रविड़ द्वारा शतक लगाने के बाद राहुल एशिया के बाहर शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं।
14 मैचों की 13 पारियों में 673 रन बनाकर राहुल इस साल सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मार्टिन गुप्टिल
वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ओपनर बने गुप्टिल
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 46 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली।
ओपनर के तौर पर गुप्टिल वनडे में न्यूजीलैंड के लिए 6,178 रन बना चुके हैं और अपने देश के लिए वनडे में ओपनर के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
गुप्टिल से पहले यह रिकॉर्ड नाथन एस्टल (6,176) के नाम था। केवल एस्टल और गुप्टिल ही वनडे में 6,000 से ज्यादा रन बनाने वाले किवी ओपनर हैं।