न्यूजीलैंड बनाम भारत: न्यूजीलैंड की जीत के साथ पहले वनडे में बने ये बड़े रिकॉर्ड
हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली। भारत ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर (103) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के शतक की बदौलत 48.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया।
वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने किया अपना सबसे बड़ा रन चेज़
वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड का यह सबसे बड़ा सफल रन चेज़ हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी, 2007 में 347 रनों का लक्ष्य चेज़ किया था। वहीं, वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत के खिलाफ 300 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज़ किया है। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड ने दूसरी बार 340 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा भी किया है।
रॉस टेलर ने लगाया वनडे क्रिकेट का 21वां शतक
भारत से मिले 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रॉस टेलर ने 84 गेंदो में 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान टेलर के बल्ले से 10 चौके और चार छक्के निकले। इसके साथ ही टेलर वनडे इंटरनेशनल में 21 शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए। भारत के खिलाफ वनडे में टेलर का यह तीसरा शतक है। भारत के खिलाफ वनडे में 3+ शतक लगाने वाले टेलर तीसरे कीवी बल्लेबाज़ हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कीवी बल्लेबाज़ बने टेलर
अपनी शतकीय पारी में चार छक्के लगाने वाले टेलर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ 35 छक्के हो गए हैं। इसके साथ ही टेलर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कीवी बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस केयर्न्स के नाम था। केयर्न्स ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 छक्के लगाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (33) छक्के हैं।
2015 के बाद से चार नंबर पर शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने अय्यर
चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदो में 11 चौके और एक छक्के की बदौलत 103 रनों की शतकीय पारी खेली। वनडे क्रिकेट में अय्यर का यह पहला शतक है। 2015 के बाद से चार नंबर पर शतक लगाने वाले अय्यर चौथे भारतीय बल्लेबाज़ हैं। वहीं, 2016 के बाद विदेशी सरज़मीन पर चार नंबर पर खेलते हुए शतक लगाने वाले अय्यर दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं।
न्यूजीलैंड में भारत ने बनाया अपना दूसरा सर्वाधिक टोटल
अय्यर के दमदार शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का यह दूसरा सर्वाधिक टीम टोटल है।
इस तरह न्यूजीलैंड ने जीता पहला वनडे
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रेयस अय्यर (103) और केएल राहुल (88*) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 347 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल (32) और हेनरी निकल्स (78) ने शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद रॉस टेलर (109*) और कप्तान टॉम लाथम (69) ने न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित कर दी। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने दो और कॉलिन डी ग्रैंडहोम व ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट झटका।