विश्व कप 2019: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स
विश्व कप 2019 के नौवें मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया है और विश्व कप में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 244 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैट हेनरी ने 47 रन देकर चार विकेट हासिल किए। बांग्लादेश ने भी शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स।
विश्व कप 2019 में शाकिब ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के विश्व कप 2019 के लगातार दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 68 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली और विश्व कृप में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। वनडे में यह शाकिब का 44वां अर्धशतक था और 2019 में यह उनका चौथा अर्धशतक था। विश्व कप में यह शाकिब का सातवां अर्धशतक था।
तमीम और रहीम ने बनाए विश्व कप रिकॉर्ड
19 रनों की पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम विश्व कप में 600 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं। तमीम इकबाल ने 24 रन बनाए और विश्व कप में बांग्लादेश के लिए 500 से ज़्यादा रन पूरे किए। शाकिब ने गेंदबाजी में दो विकेट हासिल किए और अब वनडे में उनके कुल 252 विकेट हो चुके हैं। बाएं हाथ के स्पिनर के नाम विश्व कप में कुल 26 विकेट हो चुके हैं।
दूसरे सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने बोल्ट
44 रन देकर दो विकेट हासिल करने वाले ट्रेंट बोल्ट 2019 में 24 वनडे विकेट ले चुके हैं और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। विश्व कप में बोल्ट के नाम कुल 25 विकेट हो चुके हैं। बोल्ट के नाम वनडे में 81 मैचों में 150 विकेट हो चुके हैं और वह वनडे में दूसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बोल्ट 150 से ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के आठवें गेंदबाज बन गए।
गुप्टिल ने पूरे किए विश्व कप में 900 रन
25 रनों की पारी खेलने वाले मार्टिन गुप्टिल के नाम विश्व कप में 907 रन हो गए हैं और विश्व कप में 900 से ज़्यादा रन बनाने वाले वह न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 2019 विश्व कप के एक मैच में चार विकेट हासिल करने वाले हेनरी पांचवें गेंदबाज बन गए हैं और इसके अलावा उनके नाम चौथी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी फिगर भी दर्ज हो गई।
रॉस टेलर ने हासिल की कई उपलब्धियां
अपना चौथा विश्व कप खेल रहे रॉस टेलर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। विश्व कप में टेलर (734) न्यूजीलैंड के लिए 700 से ज़्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। टेलर ने विश्व कप में अपना चौथा अर्धशतक लगाया है और यह उनके करियर का 48वां अर्धशतक था। बांग्लादेश के खिलाफ टेलर का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 1000 से ज़्यादा वनडे रन पूरे कर लिए हैं।