बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: तीसरे वनडे को जीतकर न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, बने ये रिकार्ड्स
वेलिंग्टन में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 164 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने डेविड कॉनवे और डेरिल मिचेल के शतक की मदद से 318/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 154 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से जिमी नीशम ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। तीसरे वनडे में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मैच
न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों के 49 के स्कोर तक आउट होने के बाद कॉनवे (126) ने एक छोर से जमकर बल्लेबाजी की और उन्हें मध्यक्रम में डेरिल मिचेल (100*) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने 159 रनों की साझेदारी की और अपने-अपने शतक लगाकर बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मैट हेनरी और जिमी नीशम की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश सस्ते में सिमट गई। महमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 76* रनों का योगदान दिया।
मध्यक्रम में मिचेल ने लगाया पहला शतक
जब न्यूजीलैंड ने 120 के स्कोर तक अपने चार विकेट खो दिए तब डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने पांचवे विकेट के लिए कॉनवे के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। मिचेल ने 92 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए और अपना पहला वनडे शतक लगाया। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया।
कॉनवे ने लगाया पहला शतक, बनाई साझेदारियां
बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 110 गेंदों में 126 रनों की शानदार पारी खेली। अपना तीसरा वनडे खेल रहे कॉनवे ने अपना पहला वनडे शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 17 चौके भी लगाए। उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान टॉम लैथम (18) के साथ अर्धशतकीय और पांचवे विकेट के लिए मिचेल (100*) के साथ शतकीय साझेदारी की। कॉनवे ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक (72 रन) लगाया था।
कॉनवे और मिचेल ने साझेदारी में बनाया ये रिकॉर्ड
डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल ने पांचवे विकेट के लिए 147 गेंदों में 159 रनों की बड़ी साझेदारी की। यह न्यूजीलैंड की ओर से पांचवे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। बता दें न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर और केन विलियमसन के नाम पांचवे विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। दोनों ने 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 195 रन जोड़े थे।
जिमी नीशम ने लिया दूसरा फाइव विकेट हॉल
जिमी नीशम ने 27 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए। यह उनका वनडे करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बन गया है। वहीं नीशम का यह दूसरा फाइव विकेट हॉल है। इससे पहले उन्होंने विश्व कप 2019 में पहली बार पांच विकेट झटके थे।
फरवरी 2019 से घरेलू वनडे में अजेय है न्यूजीलैंड
साल 2010 के बाद से यह न्यूजीलैंड की अपने घर पर बांग्लादेश की खिलाफ 13वीं जीत है। अब तक बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को उसके घर पर हरा नहीं सका है। फरवरी 2019 से न्यूजीलैंड की टीम वनडे में अपने घर पर अजेय रही है और अब तक नौ मैच जीत चुकी है। इस अवधि के दौरान, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश (2019 में 3-0 और मौजूदा सीरीज में 3-0*) और भारत (2020 में 3-0) को हराया है।
महमुदुल्लाह ने लगाया अर्धशतक
बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह ने अपने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 73 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 76* रनों की जुझारू पारी खेली। बांग्लादेश के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।