न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: कोन्वे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीता न्यूजीलैंड, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
हैमिल्टन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 66 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेवोन कोन्वे (92*) की बदौलत 210/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में पूरी बांग्लादेश टीम 144 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
कोन्वे ने की कोहली की बराबरी
तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कोन्वे ने शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। टी-20 क्रिकेट में यह दूसरा मौका है कोन्वे 90 से 100 के स्कोर के बीच नाबाद रहे हैं। विराट कोहली (94*, 90*) के साथ वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार 9os में नाबाद रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
डेब्यू टी-20 मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले पांचवें किवी बल्लेबाज बने यंग
डेब्यू मुकाबला खेल रहे विल यंग ने 30 गेंदों में 53 रनों की जोरदार पारी खेली और डेब्यू टी-20 मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले पांचवें किवी बल्लेबाज बने। यंग ने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। 53 के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद यंग ने कोन्वे के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की बेहद अहम साझेदारी की। यह साझेदारी केवल 10 ओवर्स में हुई थी।
बुरी तरह लड़खड़ाई बांग्लादेश की पारी
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 20 के स्कोर पर पहला और 59 के स्कोर तक छह विकेट गंवा दिए थे। ईश सोढ़ी ने अपने पहले दो ओवर्स में केवल आठ रन खर्च करते हुए चार विकेट चटका दिए थे। आफिफ हुसैन ने 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। आफिफ और मोहम्मद सैफुद्दीन (34*) के बीच छठे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई।
इस तरह न्यूजीलैंड को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने एक के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। मार्टिन गुप्टिल (35) ने पारी को संभालने का काम किया। कोन्वे (92*) और ग्लेन फिलिप्स (10 गेंद, 24* रन) ने पारी का शानदार अंत किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए थे। आफिफ हुसैन (45) ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए, लेकिन ईश सोढ़ी (28/4) ने किवी टीम को जीत दिलाई।