ट्राई सीरीज: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ट्राई सीरीज के पांचवे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया है। यह मेजबान टीम की तीसरी जीत है और उन्होंने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए डेवोन कॉनवे (64) और ग्लेन फिलिप्स (60) के अर्धशतकों की मदद से 208/5 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम सात विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से जीती न्यूजीलैंड
पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना डाले। वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 34 रनों की पारी खेली, जबकि कॉनवे और फिलिप्स ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में बांग्लादेश ने 47 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। मुश्किल परिस्थितियों में शाकिब अल हसन ने अर्धशतकीय पारी (70) खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
कॉनवे
कॉनवे ने जारी रखा अपना फॉर्म
फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने सिर्फ 40 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्के के मदद से 64 रन बनाए।
मौजूदा सीरीज में उन्होंने अब तक चार मैचों में 219 रन बना लिए हैं।
त्रिकोणीय सीरीज में कॉनवे ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 49 और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 70 रन बनाए थे।
उन्होंने इस साल अब तक सात टी-20 मैचों में 325 रन बना लिए हैं।
जानकारी
शाकिब ने लगाया 11वां अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब ने 44 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।
अर्धशतक
फिलिप्स ने लगाया छठा अर्धशतक
न्यूजीलैंड ने जब 127 के स्कोर पर गुप्टिल का विकेट गंवाया तब फिलिप्स खेलने के लिए आए। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की और महज 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया।
उन्होंने 24 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे फिलिप्स आखिरी ओवर में इबादत हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
उपलब्धि
साउथी ने हासिल की ये उपलब्धि
विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने वाले टिम साउथी ने दो विकेट लिए। उन्होंने कप्तान के तौर पर 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 31 विकेट ले लिए हैं।
उन्होंने लसिथ मलिंगा और स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने कप्तानी करते हुए 30-30 विकेट चटकाए हैं।
साउथी ने 2017 में पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी की थी।
न्यूजीलैंड ने अब तक साउथी के नेतृत्व में 13 जीत दर्ज की हैं।